इस्लामाबाद। Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को विश्वास जताया कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अगला आम चुनाव जीतेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से होंगे।
आठ फरवरी को होने वाले है चुनाव
जरदारी का बयान ऐसे समय आया है जब विभिन्न राजनीतिक दल अगले साल आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। पीपीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जरदारी का बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि देश पारदर्शी चुनाव की ओर बढ़ रहा है और उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पारदर्शी तरीके कराएगा चुनाव
जरदारी ने कहा, ‘‘मुझे ईसीपी (पाकिस्तान निर्वाचन आयोग) पर पूरा भरोसा है कि वह पारदर्शी तरीके से चुनाव कराएगा।’’ उन्होंने कहा कि पीपीपी शीर्ष पर रहेगी। जरदारी ने कहा, ‘‘पीपीपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर तरह के माहौल में चुनाव लड़ने में सक्षम है।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में चुनाव के लिए अनुकूल माहौल है और ये समय पर होने चाहिए।
ये भी पढ़ें
Chhath Puja 2023: सूर्य की उपासना के महापर्व, छठ पूजा का समापन आज
Indian Railways: इस कोटे से रेलवे टिकट मिलेगा कंफर्म, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई
World Cup 2023: बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ये 2 खिलाड़ी रहे टॉप पर, पूरे टूर्नामेंट में बिखेरा जलवा
Viral Video: कोहली के 50वें शतक पर सचिन ने अनुष्का को दी बधाई, वीडियो हो रहा वायरल
Pakistan News, Pakistan People Party, Former President Asif Ali Zardari, World News