/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pakistan-news-5.jpg)
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार 20 दिसंबर को कहा कि न तो भारत और न ही अमेरिका, पाकिस्तान के नकदी संकट के जिम्मेदार हैं, बल्कि "हमनें अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है।"
मुझे 3 बार सत्ता से बेदखल किया: नवाज़
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के टिकट के दावेदारों के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज़ ने बताया कि उन्हें 1993, 1999 और 2017 में 3 बार सत्ता से बेदखल किया गया था।
‘हमने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी’
आज पाकिस्तान अर्थव्यवस्था की स्थिति के मामले में जहां पहुंच गया है, इसके पीछे भारत, अमेरिका या यहां तक कि अफगानिस्तान भी जिम्मेदार नहीं है। वास्तव में, हमने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है।
उन्होंने 2018 के चुनावों में धांधली करके इस देश पर एक चयनित सरकार थोप दी, जिससे लोगों को परेशानी हुई और अर्थव्यवस्था गिर गई,'' शरीफ ने कहा।
अदालतों पर भी बोले नवाज
73 वर्षीय नेता ने सैन्य तानाशाहों को वैध ठहराने के लिए न्यायाधीशों की आलोचना की। "जब वे संविधान तोड़ते हैं तो न्यायाधीश उन्हें (सैन्य तानाशाहों को) माला पहनाते हैं और उनके शासन को वैध बनाते हैं।
जब बात प्रधानमंत्री की आती है तो न्यायाधीश उन्हें पद से हटाने की मुहर लगाते हैं। न्यायाधीश संसद को भंग करने के काम को भी मंजूरी देते हैं, क्यों?" उन्होंने पूछा।
ये भी पढ़ें:
MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया, IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार
MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे
CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें