Advertisment

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 271 सासंद और विधायकों को किया सस्‍पेंड

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 271 सासंद और विधायकों को किया सस्‍पेंड pakistan Major action of the Election Commission, suspended 271 MPs and MLAs vkj

author-image
deepak
चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 271 सासंद और विधायकों को किया सस्‍पेंड

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के 271 सांसदों और विधायको की सदस्यता निलंबित कर दी है। यह कार्रवाई विधायकों के पास पूंजी और देनदारी का लेखा जोखा नहीं होने के ​चलते की गई है।

Advertisment

दरअसल, पाकिस्तान में हर साल वित्तीय विवरण 31 दिसंबर तक दाखिल करते होते हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने सांसदों एवं विधायकों को 30 जून 2022 तक का अपना वित्तीय लेखा-जोखा 16 जनवरी, 2023 तक जमा कराने का निर्देश दिया था। और चेतावनी भी दी गई थी कि लेखा जोखा समय पर नहीं जमा किया गया तो सभी ​को निलंबित किया जा सकता है।

ये नेता हुए निलंबित

खबरों के अनुसार आयोग ने नेशनल असेंबली के 136 सदस्यों, 21 सीनेटर और प्रांतीय असेंबली के 114 सदस्यों को निलंबित किया है। जारी सूची के अनुसार निलंबित सदस्यों में पंजाब प्रांतीय विधानसभा का कोई सदस्य नहीं है। पंजाब प्रांतीय विधानसभा को पहले ही भंग किया जा चुका है। सूची के अनुसार सिंध प्रांतीय के 48, खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय के 54 और बलूचिस्तान प्रांतीय के 12 सदस्यों को निलंबित किया गया
है।

MLA Election Commission MP Pakistan पाकिस्तान चुनाव आयोग pakistan news विधायक ECP पाकिस्तान चुनाव आयोग पाकिस्तान समाचार " pakistan election commission" Pakistan MLAs Pakistan MPs pakistan politics ईसीपी पाकिस्तान राजनीति पाकिस्तान विधायक पाकिस्तान सांसद सांसद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें