Advertisment

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों का 214 सैन्य बंधकों को मारने का दावा, 48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने 214 सैन्य बंधकों को मार डालने का दावा किया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Pakistan Jaffar Express Hijack

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी यात्री ट्रेन को हाईजैक करने वाले बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने सभी 214 सैन्य बंधकों को मार डाला है। इसका कारण उन्होंने बलूच राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के लिए सौदे की 48 घंटे की समय सीमा समाप्त हो जाना बताया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के बंधकों को रिहा करवा लेने वाले दावे को खारिज कर दिया है। 

Advertisment

48 घंटे का दिया अल्टीमेटम 

बीएलए ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार की "जिद" ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है। बुधवार (12 मार्च) को, विद्रोहियों ने सरकार को बलूच राजनीतिक कैदियों और कार्यकर्ताओं को रिहा करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की मांग

दरअसल यह पूरा मामला बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की उठ रही मांग को लेकर है। बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की मांग करने वाले अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने 11 मार्च को रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट करने के बाद पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। जब ट्रेन को हाईजैक किया गया तब ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। ट्रेन को कब्जे में लेने के बाद बीएलए के विद्रोहियों ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जाने दिया। लेकिन करीब 214 लोगों को बंधक बनाकर रखा। 

पाकिस्तान में गंभीर बातचीत परहेज किया 

बीएलए ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक जिद और सैन्य अहंकार का प्रदर्शन दिखाते हुए न केवल गंभीर वार्ता से परहेज किया, बल्कि जमीनी हकीकत से भी आंखें मूंद लीं। इसी जिद की वजह से सभी 214 बंधकों को मार दिया गया है। 

Advertisment

ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे

ट्रेन में 400 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर सुरक्षाकर्मी थे। बंधकों को छुड़ाने के लिए अभियान चलाने वाली पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 30 घंटे के अभियान के बाद 12 मार्च को घेराबंदी समाप्त हो गई, जिसमें सभी 33 विद्रोही मारे गए। सेना ने दावा किया कि हमले में 23 सैनिक, तीन रेलवे कर्मचारी और पांच यात्री मारे गए। हालांकि, बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान का दावा खारिज कर दिया है और कहा है कि भीषण लड़ाई जारी है और सुरक्षाबलों को "भारी नुकसान" उठाना पड़ रहा है। बीएलए ने दावा किया कि दर्रा-ए-बोलन नामक ऑपरेशन में उसके 12 कर्मी मारे गए।

सैन्य कर्मियों को अलग बोगियों में बंद किया गया 

बीएलए ने कहा कि फिदायीन ने कुछ बंधक सैन्य कर्मियों को विशेष बोगियों में बंद कर दिया है। साथ ही अपनी स्थिति संभाल ली, जबकि बाकी बीएलए सैनिक बचे हुए बंधकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में कामयाब रहे। जब पाकिस्तानी कमांडो पहुंचे, तो फिदायीन ने उन्हें घेर लिया। कमांडो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और वहीं बंधकों को भी मार दिया गया है।

Spacex-NASA ISS Mission: 9 महीने बाद धरती पर लौटेंगी सु​नीता विलियम्स, अमेरिकी अंतरिक्ष यान रवाना

Advertisment

spacex-nasa-iss-mission

Spacex-NASA ISS Mission: नौ महीने बाद धरती पर लौटेंगे ​सु​नीता विलियम्स-बुच विल्मोर, अमेरिकी अंतरिक्ष यान भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद धरती पर वापस लौटेंगे। इसके लिए मिशन शुरू हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

pakistan news Hijack Pakistan train hijack baloch militants execution train hijack baloch rebels jaffar express pakistan hijack news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें