/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pakistan-2.jpg)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की औचक जांच के दौरान सेक्टर एक- के 10/4 में यह हमला हुआ। पुलिस ने कहा, ‘‘ पुलिस अधिकारी तलाशी ले रहे थे और उन्होंने एक गाड़ी को रोका जिसके चालक ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।’’
उन्होंने बताया कि इस हमले में एक हेडकांस्टेबल की मौत हो गयी जबकि चार पुलिसकर्मी एवं दो आम नागरिक घायल हो गये। टीवी फुटेज में विस्फोट के बाद एक कार जलती हुई नजर आ रही है और उसे पुलिस अधिकारियों ने घेर रखा है। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान सरकार के साथ पिछले महीने संघर्षविराम तोड़ने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने सुरक्षाबलों पर हमले बढ़ा दिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें