Advertisment

Pakistan Islamabad Blast: आतंकवाद की आग में खुद जला पाक,इस्लामाबाद में पुलिस चेकिंग के दौरान कार सवार ने खुद को उड़ाया , कई घायल

author-image
Bansal News
Pakistan Islamabad Blast: आतंकवाद की आग में खुद जला पाक,इस्लामाबाद में पुलिस चेकिंग के दौरान कार सवार ने खुद को उड़ाया , कई घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की औचक जांच के दौरान सेक्टर एक- के 10/4 में यह हमला हुआ। पुलिस ने कहा, ‘‘ पुलिस अधिकारी तलाशी ले रहे थे और उन्होंने एक गाड़ी को रोका जिसके चालक ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।’’

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस हमले में एक हेडकांस्टेबल की मौत हो गयी जबकि चार पुलिसकर्मी एवं दो आम नागरिक घायल हो गये। टीवी फुटेज में विस्फोट के बाद एक कार जलती हुई नजर आ रही है और उसे पुलिस अधिकारियों ने घेर रखा है। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान सरकार के साथ पिछले महीने संघर्षविराम तोड़ने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने सुरक्षाबलों पर हमले बढ़ा दिए हैं।

Pakistan आतंकवाद पाकिस्तान pakistan news pakistan blast pakistan blast news इस्लामाबाद पाकिस्तान न्यूज islamabad blast islamabad blast news pakistan islamabad blast pakistan islamabad blast news इस्लामाबाद आत्मघाती हमला सुसाइड अटैक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें