Pakistan Sindh Canal Protest: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी की किल्लत को लेकर जारी तनाव ने हिंसक रूप ले लिया है। कई हफ्तों से चल रहे इस विवाद के बीच हालात उस समय बिगड़ गए जब सिंधु नदी पर प्रस्तावित नहर परियोजनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। यह हिंसा सिंध प्रांत के गृहमंत्री जिया लंजर के गृह जिले, नौशहरो फिरोज के मोरो शहर में हुई, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
Pakistan Sindh Canal Protest: गृह मंत्री का घर फूंका
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भीड़ ने गृहमंत्री जियाउल हसन के आवास को जला दिया और सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों को भी फूंक दिया। हिंसा में एक डीएसपी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दर्जनों अन्य लोगों को भी चोट आई। मोरो बाईपास रोड को प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अराजकता फैल गई।
झड़प की वजह क्या रही?
घटना उस समय भड़की जब सिंधु नदी पर नई नहरों के निर्माण के विरोध में “सिंध सभा” की रैली को पुलिस ने जबरन हटाने की कोशिश की। पुलिस के बल प्रयोग के जवाब में प्रदर्शनकारी भड़क उठे और उन्होंने सड़क जाम कर दिया।
पानी को लेकर क्यों है विवाद?
फरवरी 2025 में पाकिस्तान सरकार ने सिंधु रिवर सिस्टम पर छह नई नहरों के निर्माण की योजना का ऐलान किया था, जिसका उद्देश्य पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान में नहरों का विस्तार करना है। हालांकि, इस योजना को लेकर सिंध में तीव्र विरोध हो रहा है। आलोचकों का आरोप है कि सरकार इस योजना के जरिए सिंध का पानी पंजाब की 19 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को सिंचित करने के लिए ट्रांसफर करना चाहती है।
सिंध के नागरिकों और स्थानीय संगठनों का मानना है कि यह परियोजना उनके जल अधिकारों का उल्लंघन करती है और पहले से ही गंभीर जल संकट का सामना कर रहे इस क्षेत्र को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है।
जल संकट की मौजूदा स्थिति
“पाकिस्तान टुडे” के अनुसार, 1999 से 2023 के बीच सिंध को औसतन 40% जल की कमी झेलनी पड़ी, जबकि पंजाब में यह कमी केवल 15% रही। इस जल संकट की वजह से सिंध में 25 लाख एकड़ में फैले आम के बागानों और अन्य फसलों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा, समुद्री पानी के प्रवेश से तटीय कृषि भूमि भी प्रभावित हो रही है।
राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का विरोध
सिंध के विभिन्न राजनीतिक दल, किसान संगठन और नागरिक समूह इस परियोजना के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने लरकाना से लेकर ठट्टा तक रैलियों का आयोजन किया है, वहीं सिंध यूनाइटेड पार्टी, सिंध अबादगार इत्तेहाद और जेय सिंध कौमी महाज जैसे संगठन भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट अली हसन के साथ चैट वायरल
Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट हुई ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और खुलासा हुआ है। ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..