Advertisment

CAA का दुर्ग में लाभ: पाकिस्‍तान की बहू को 17 साल बाद मिली भारत की नागरिकता, कलेक्‍टर ने सौंपा पत्र

Chhattisgarh Durg CAA Citizenship Case; नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद... पाकिस्तान से आए दुल्हानि परिवार को 17 साल बाद भारत की नागरिकता मिली है

author-image
Sanjeet Kumar
IND PAK Citizenship

IND PAK Citizenship

IND PAK Citizenship: नागरिकता संशोधन अधिनियम के देश में लागू होने के बाद इसका फायदा दुर्ग में रहने वाले एक पाकिस्तानी परिवार को हुआ है। पाकिस्‍तान से आए दुल्हानि परिवार को 17 साल बाद भारत की नागरिकता हासिल हुई है। दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने उन्हें ये नागरिकता पत्र सौंपा है।

Advertisment

इसके बाद दुल्हानि परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, परिवार के मुखिया रामी देवी ने बताया कि उनका मायका दुर्ग में ही है। जबकि रामी देवी की शादी पाकिस्तान (IND PAK Citizenship) में हुई थी। उनके बच्चों का जन्‍म जरूर भारत में हुआ। उनका परिवार 2005 में पाकिस्तान चला गया था। पाकिस्‍तान में उनके पति का देहांत हो गया। इसके बाद वह 2007 में भारत वापस आ गईं। उन्हें भारत की नागरिकता पाने में 17 साल लग गए।

2007 में दुर्ग आया था दुल्‍हानि परिवार

पाकिस्तान (IND PAK Citizenship) से छत्तीसगढ़ दुर्ग में दुल्हानि परिवार 20087 में आया था। इसके बाद उक्‍त परिवार ने भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन दिया। इसकी कागजी कार्रवाई में 17 साल लग गए। अब सीएए के तहत दुल्हानि परिवार को नागरिकता मिली। परिवार की मुखिया रामी देवी ने जानकारी दी कि वह दुर्ग की ही रहने वाली है, उसका मायका यहीं है। शादी जरूर पाकिस्तान में हुई।

ये खबर भी पढ़ें: BJP विधायक की बढ़ी मुश्किलें: जशपुर में रायमुनि भगत ने ईसा मसीह पर की विवादित टिप्‍पणी, 10 जनवरी को कोर्ट में पेशी

Advertisment

पाकिस्‍तान चला गया था परिवार

रामी देवी ने बताया कि शादी के बाद उनका परिवार साल 2005 में पाकिस्‍तान (IND PAK Citizenship) चला गया था। जबकि उनके बच्‍चों का जन्‍म भारत में ही हुआ है। पाकिस्‍तान में उनके पति का निधन हो गया। 2007 में वे वापस भारत आ गए। इसके बाद से उन्हें वापस भारत की नागरिकता पाने में 17 साल लगे।

अब अपना प्रतिनिधि भी चुन सकेंगे

रामी देवी की बेटी हर्षिता बताती हैं कि हमारा परिवार आज तक किसी भी वोटिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ है। थोड़ी दिक्कत भी होती थी, लेकिन अब नागरिकता (IND PAK Citizenship) मिलने के बाद सब कुछ आसान हो गया है। वह वोटिंग भी कर सकेंगे पहला वोट नगर निगम के चुनाव में डालने जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: 10 जनवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी Hrithik Roshan की पहली फिल्म, ट्रेलर किया शेयर

Advertisment
India Citizenship Pakistan Dulhani Family Durg Collector Richa Prakash Chaudhary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें