इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए है। इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर पुलिस गिरफ्तारी का वारंट लेकर पहुंची है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने 28 फरवरी को संघीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके बाद इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर जा पहुंची।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस्लामाबाद पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंच गई है। किसी भी वक्त इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है। पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने गिरफ्तारी की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ कदम उठाती है तो देश में स्थिति बिगड़ सकती है।