हाइलाइट्स
-
पाकिस्तान की प्रमुख दो पार्टियों ने लगाए धांधली के आरोप
-
पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में फैली थी हिंसा
-
इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए, एक सीट पर चुनाव टाले
Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। इसके बाद अब नतीजे आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा हुई है।
जेल में बंद इमरान की पीटीआई और बिलावल की पीपीपी ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं। इधर चुनावी प्रक्रिया में धांधली को लेकर
अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है। इधर इमरान खान और नवाज शरीफ ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
इस बीच (Pakistan Election Results 2024) पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा फैल गई है।
जेल में कैद इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि पाकिस्तान में वोटिंग खत्म होने के बाद जब नतीजे आना शुरू हुए तो इसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। वहीं इमरान खान के समर्थक 99 सीटों के साथ सबसे आगे हैं। नवाज शरीफ की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।
एक सीट पर टले चुनाव
(Pakistan Election Results 2024) पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए।
एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं। इसके अलावा 70 सीटें रिजर्व हैं। पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है।
इस असेंबली इलेक्शन में पाकिस्तान की मुख्य रूप से तीन पार्टियों के बीच मुकाबला है। इन पार्टी में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख हैं।
संबंधित खबर:Teddy Day 2024: अपने पार्टनर को इस अलग अंदाज में गिफ्ट करें टेडी, दिन बनेगा खास
250 सीटों पर नजीते आए
सुबह 7 बजे तक (Pakistan Election Results 2024) पाकिस्तान में काउंटिंग के बाद नतीजों की घोषणा होना शुरू हो गई थी।
इसमें 265 सीटों में से 250 पर नतीजे आ गए हैं। इसमें पीटीआई समर्थक 99 सीटों जीत हासिल की है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने 71 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 53 सीटें मिली हैं। इसके अलावा अन्य 27 सीटों पर अन्य दलों ने कब्जा किया है।
मिलकर काम करेंगे नवाज-बिलावल
(Pakistan Election Results 2024) पाकिस्तान में चुनावी नतीजों के बाद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने
शुक्रवार देर रात लाहौर में पीएलएल-एन चीफ शाहबाज शरीफ से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों की खास मुलाकात के बाद
देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।
संबंधित खबर:World Book Fair 2024: दिल्ली में आज से विश्व पुस्तक मेले की शुरुआत, सऊदी अरब से अतिथि होंगे शामिल
सुबह नतीजे पलट दिए
इमरान खान की पार्टी का आरोप है कि 8 फरवरी की रात हमारी (Pakistan Election Results 2024) पार्टी जीत की ओर बढ़ रही थी।
जब सुबह हुई तो हमारे कई उम्मीदवारों को हारा घोषित किया गया। पार्टी का आरोप है कि मतों की गिनती में बड़े पैमाने पर धांधली के बावजूद हम
पीछे हटने वाले नहीं हैं। हमें 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। चुनाव में धांधली के सभी पैंतरे आजमाने के बाद भी हमें दबाया नहीं जा सका है।