/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Pakistan-Election.jpg)
हाइलाइट्स
मतपत्र से वोटिंग
बलूचिस्तान में ग्रेनेड अटैक
पूरे देश में मोबाइल सर्विस बंद
Pakistan Election: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं के बीच गुरुवार को नई सरकार बनाने के लिए करीब 12.85 करोड़ लोग मतदान कर सकेंगे। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए देशभर में करीब साढ़े छह लाख सुरक्षाकर्मियों को उतारा गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1755489257970438144
रात दो बजे तक होगी वोटों की गिनती
साल 2017 के पाकिस्तानी चुनाव एक्ट के मुताबिक जिस दिन वोटिंग होती है, उसी दिन रात 2 बजे तक रिजल्ट जारी करना होता है। अगर किसी वजह से पोलिंग अधिकारी गिनती करने में देरी करते हैं तो इस बात की जानकारी वहां के चुनाव आयोग को दी जाती है। इसके बाद अगले दिन 10 बजे तक रिजल्ट जारी किया जाता है।
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए लगभग 6 लाख 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार कुल 12 करोड़ 85 लाख 85 हजार 760 पंजीकृत मतदाता वोट देंगे। पाकिस्तान के चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
पोलिंग बूथ पर तालिबान का हमला
बलूचिस्तान में मकरान डिवीजन के कमिशनर सईद अहमद उमरानी ने रॉयटर्स को बताया कि बलूचिस्तान के कई हिस्सों में ग्रेनेड अटैक हुआ। हालांकि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ इसलिए मतदान पर इसका असर नहीं हुआ।
रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस प्रमुख रऊफ कैसरानी ने कहा- खैबर प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में एक पुलिस पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाया गया। यहां बम धमाका हुआ और गोलीबारी हुई।
इसके पहले खैबर पख्तूनख्वा के टांक रीजन में एक पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।
खैबर पख्तूनख्वा में पोलिंग बूथ पर अटैक, टांक में फायरिंग
खैबर पख्तूनख्वा में अफगान बॉर्डर के करीब एक पोलिंग बूथ पर तालिबान ने हमला किया। इस दौरान तीन महिला एजेंट्स घायल हो गईं।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के टांक रीजन में एक पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें