Advertisment

Pakistan Economy Crisis: यहां रमजान में 1600 रुपये प्रति किलो अंगूर तो 500 रुपये दर्जन बिक रहे केले ! दाम सुनकर उड़ जाएगे होश

रोजे के लिए यहां लोगों को एक दर्जन केले की कीमत 500 रुपये तक तो वहीं पर अंगूर पाकिस्तान में इस वक्त 1600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

author-image
Bansal News
Pakistan Economy Crisis: यहां रमजान में 1600 रुपये प्रति किलो अंगूर तो 500 रुपये दर्जन बिक रहे केले ! दाम सुनकर उड़ जाएगे होश

Pakistan Economy Crisis: इस वक्त की बड़ी खबर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामने आ रही है जहां पर पाकिस्तान में रमजान का पाक महीना जहां पर चल रहा है वहीं पर त्योहार के बीच आर्थिक तंगी का असर नजर आ रहा है। रोजे के लिए यहां लोगों को एक दर्जन केले की कीमत 500 रुपये तक तो वहीं पर अंगूर पाकिस्तान में इस वक्त 1600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

Advertisment

आटा के दाम भी नहीं हुए कम

आपको बताते चलें कि, यहां पर रोजे के लिए केले या अंगूर फलों के अलावा दैनिक जीवन की जरूरते भी खरीदने के लिए पाकिस्तान में दाम आसमान छू रहे है। याज की कीमतों में 228.28 फीसदी का इजाफा हुआ है. आटे के रेट भी काफी हैं. आर्थिक तंगी के बाद से अब तक आटे के दाम 120.66 फीसदी तक बढ़ गई है. पाकिस्तान में इस वक्त डीजल के दाम भी आग लगा रहे हैं. इस समय 102.84 फीसदी और पेट्रोल 81.17 फीसदी तक महंगा बिक रहा है।

IMF ने कर्ज देने के लिए रखी शर्ते

आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान (Pakistan) को कर्ज देने के लिए कई शर्त रखी है. फरवरी के शुरुआत से ही पाकिस्तान और IMF के बीच 1.1 अरब डॉलर का लोन जारी करने को लेकर चर्चा चल रही है। यह फंड IMF द्वारा स्वीकृत किए गए 6.5 अरब डॉलर बेलआउट पैकेज का हिस्सा है. अगर IMF ये कर्ज जारी करता है तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को एक संजीवनी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि, बिजली पर टैक्स लगाने से लेकर, फ्यूल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी और अन्य टैक्सों में बढ़ोतरी इस पर मिलने वाली है।

Pakistan पाकिस्तान economy shehbaz sharif pakistan economy crisis banana पाकिस्तान आर्थिक तंगी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें