Advertisment

Pakistan Cricket: पीसीबी ने पूर्व चीफ रमीज राजा को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, जानें मामला

author-image
Bansal News
Pakistan Cricket: पीसीबी ने पूर्व चीफ रमीज राजा को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, जानें मामला

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मैनेजमेंट के बदलाव के बाद अब चीजें और बिगड़ती दिखाई दे रही है।  बोर्ड ने अपने ही पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे डाली है। पीसीबी ने कहा कि संस्था की छवि और  विश्वसनीयता की रक्षा बनाए रखने के लिए  रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा सकती है।

Advertisment

बता दें कि रमीज को पीसीबी से बाहर करने के बाद इस पूर्व अध्यक्ष और नई प्रबंधन समिति के बीच वाक युद्ध छिड़ा हुआ है। पाकिस्तान सरकार ने रमीज को पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटाकर क्रिकेट बोर्ड के संचालन के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यों की समिति नियुक्त की थी। रमीज ने इसके बाद आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी निजी वस्तुओं को लाने के लिए भी बोर्ड के कार्यालय में नहीं आने दिया जा रहा है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को तमाशा करार दिया था

बोर्ड ने अपने बयान में कहा, "पीसीबी का मानना है कि पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा की टिप्पणियों का उद्देश्य वर्तमान अध्यक्ष नजम सेठी की प्रतिष्ठा को धूमिल करना और नुकसान पहुंचाना है। पीसीबी अपने अध्यक्ष और संस्था की छवि, विश्वसनीयता की रक्षा और बचाव के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।"

hindi news latest cricket news Pakistan Cricket shahid afridi pakistan cricket board Rameez Raja Ramiz Raja Shaheen shah afridi Haris Rauf babar azam legal action for ramiz raja pak cricket pcb management pcb new management pcb on ramiz raja ramiz legal action shahnawaz dahani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें