दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद माहौल पहले से ही गर्म था..इसी बीच दिल्ली में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग के दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसा बयान दिया जिसने पाकिस्तान और आतंकियों को साफ संदेश दे दिया है कि भारत अब किसी भी साजिश को सहन करने वाला नहीं है. उनका कहना है कि लड़ाई कितने दिन चलेगी, यह कोई तय नहीं कर सकता, चार दिन भी लग सकते हैं, चार महीने भी और जरूरत पड़ी तो चार साल भी. लेकिन भारतीय सेना हर हालात के लिए तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर अभी शुरुआत भर था...“हमने तो बस ट्रेलर दिखाया था. असली फिल्म तो अभी शुरू ही नहीं हुई. पाकिस्तान वही ट्रेलर देखकर होश में आ गया. उनके मुताबिक इस ऑपरेशन में अब तक 31 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें 61% आतंकी पाकिस्तान से आए थे. सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को लेकर बेहद स्पष्ट बात कही. उन्होंने कहा, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. उनका यह भी कहना था कि भारत अब किसी के दबाव में नहीं आएगा. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. चार साल की लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी है, बल्कि यह भी बताता है कि भारत अब आतंकवाद को लेकर पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक और तैयार है.
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें