Pakistan: पाकिस्तान के एक अजीबोगरीब फरमान ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने देश भर के यूनिवर्सिटीज में होली खेलने पर बैन लगा दिया है। उच्च शिक्षा आयोग यानि HIC का यह फैसला उस घटना के बाद आया है जब इस्लामाबाद के एक यूनिवर्सिटी में छात्रों के होली खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें… CG News: आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें
पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि ऐसी घटनाओं को देखना दुखद है, जो हमारे सामाजिक मूल्यों से पूरी तरह अलग होने और देश की इस्लामी पहचान को धूमिल करती है।
देश की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा
नोटिस में कहा गया है, ‘यह सलाह दी जाती है कि छात्र ऐसी सभी गतिविधियों से दूर रहें जो स्पष्ट रूप से देश की पहचान और सामाजिक मूल्यों से मेल नहीं खाते हैं। इस तरह का एक उदाहरण हिंदू त्योहार होली है जिसे पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज में बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। इस त्यौहार की वजह से देश की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’
छात्रों को होली खेलते वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें कि 12 जून को इस्सलामाबाद के कायद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी में कई छात्रों का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया था। बताया गया कि विश्वविद्यालय के गैर-राजनीतिक सांस्कृतिक संगठन मेहरान स्टूडेंट्स काउंसिल ने इस होली उत्सव को आयोजित कराया था। क्यूएयू न्यूज ने 12 जून को होली खेलते हुए डांस कर रहे छात्रों का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘ पाकिस्तान में सबसे बड़ा होली उत्सव’
Holi celebrations in Quaid-I-Azam University Islamabad Pakistan
Biggest holi celebration in Pakistan pic.twitter.com/xdBXwYEglt— QAU News (@NewsQau) June 13, 2023
पाकिस्तान में होली!
आपको बता दें कि भले ही पाकिस्तान के एक मुस्लिम राष्ट्र है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्वी क्षेत्र पंजाब और सिंध प्रांत में अभी भी हिंदू रहते है। जिनके लिए होली और दिवाली सहित कई बड़े त्योहार उनकी संस्कृति का एक हिस्सा है। ऐसे में देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में होली खेलने पर रोक लगाने वाले आदेश की आलोचना भी हो रही है।
यह भी पढ़ें… Women’s Emerging Asia Cup 2023: फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, एशिया कप टी20 खिताब किया अपने नाम