Advertisment

Pakistan Army PC: भारत के बाद पाकिस्तानी सेना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- उधर से हुआ हमला, हमने आत्मरक्षा में जवाब दिया

Pakistan Army PC Shahbaz Sharif, Operation Sindoor, : सीजफायर के बाद पाकिस्तान सेना ने भारत पर पहले हमला करने का झूठा दावा किया। भारतीय सेना पहले ही पाक गोलाबारी और ड्रोन अटैक का खुलासा कर चुकी है।

author-image
Shashank Kumar
Pakistan Army PC

Pakistan Army PC

Pakistan Army PC: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सीजफायर के दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने रविवार शाम 7.45 बजे मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर पहले हमला किया था।

Advertisment

बता दें, इससे पहले भारतीय सेना की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें भारतीय सेना ने कहा कि सीजफायर तीन घंटे बाद ही भारत के कई इलाकों (राजस्थान, जम्मू कश्मीर और गुजरात) में गोलाबारी और ड्रोन अटैक शुरू हो गए थे।

पाकिस्तानी सेना ने बोला झूठ

इसके बाद अब पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army PC) ने इसे नकारते हुए एक बार फिर झूठ बोला है। पाक सेना प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर आत्मरक्षा में हमले किए थे। चौधरी ने पाकिस्तानी सेना की तारिफ भी की और कहा कि हम जनता की रक्षा और संप्रभुता के लिए हमेशा तत्पर हैं। लेकिन, अगर भारत मिलिट्री ऑपरेशन चाहता है, तो इसकी मर्जी है, आगे ये किधर जाएगा, ये हमारी मर्जी होगी।

पाक सेना (Pakistan Army PC) से पहले पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने भी कल शनिवार को ऐसा ही दावा किया था। उन्होंने भी भारत पर पहले हमले की बात कहते हुए अपनी सेना की तारीफ की थी।

Advertisment

पाकिस्तानी पीएम ने भी किया था ऐसा दावा

[caption id="attachment_815023" align="alignnone" width="1137"]PM Shahbaz Sharif addressed the nation at 11:30 pm on Saturday PM शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30 बजे देश को संबोधित किया था।[/caption]

पाक PM शहबाज शरीफ ने कल अपने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने पहले हमला करके गलती की है और इसका खामियाजा उसे भुगतना होगा। बीती रात पूरी दुनिया ने देखा कि हमारी सेना ने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकन पर मजबूर कर दिया।

शहबाज ने एक और झूठा दावा किया कि इतिहास हमेशा याद रखेगा कि पाकिस्तान की सेना और लड़ाकू विमानों ने कैसे कुछ ही घंटों में भारतीय सेना की तोपों को खामोश कर दिया। शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा भी किया था।

Advertisment

3 घंटे के भीतर तोड़ा सीजफायर

भारत और पाक के बीच 4 दिन तक संघर्ष के बाद कल शनिवार को सीजफायर का ऐलान हुआ था। लेकिन, सीजफायर के 3 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान का कहना है कि पेशावर एयरपोर्ट के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय ड्रोन को मार गिराया था। कुछ लोगों को एंटी एयरक्राफ्ट गन फायरिंग आवाज सुनाई दी थी।

पाकिस्तान बोला- हम सीजफायर को मानने के लिए प्रतिबद्ध

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कुछ इलाकों में भारत द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिक जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति संभाल रहे हैं और सीजफायर का क्रियान्वयन अधिकारी स्तर पर बातचीत से किया जाना चाहिए। उन्होंने सैनिकों से संयम बरतने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें :  Operation Sindoor PC Live: ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी कैंप तबाह किए, 100 आतंकी मारे गए, PAK ने सिविलियंस को निशाना बनाया

Advertisment
भारतीय सेना Drone Attack shahbaz sharif Pakistan Army ceasefire violation India-Pakistan Tension Operation Sindoor India Pakistan Conflict Pakistan Army PC पाकिस्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस DGMO India LoC Firing Jammu Kashmir Border
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें