हाइलाइट्स
- भारत ने लिया कंधार हाईजैक का बदला
- मारा गया पाक आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर
- सेना ने की बड़ी कार्रवाई
Abdul Rauf Azhar Death: आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल रहा कुख्यात आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर मारा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल रऊफ लंबे समय से पाकिस्तान में छिपा हुआ था और भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान देता रहता था। हालांकि अब भारतीय सेना की कार्रवाई में उसका खात्मा हो गया है।
IC-814 हाईजैक
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को पांच आतंकियों ने काठमांडू से दिल्ली आते वक्त हाईजैक कर लिया। विमान में करीब 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर थे। हाईजैकर्स विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई और अंत में तालिबान-शासित कंधार ले गए। 7 दिन चले इस संकट के बाद भारत को मजबूरी में तीन आतंकियों मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को छोड़ना पड़ा।
कौन है रऊफ अजहर
अब्दुल रऊफ अजहर, मौलाना मसूद अजहर का छोटा भाई था और हाईजैक की साजिश का प्रमुख सूत्रधार था। उसने ISI और हरकत-उल-मुजाहिदीन के साथ मिलकर ऑपरेशन की योजना बनाई और अपने भाई को जेल से छुड़वाने की साजिश रची। हाइजैक के बाद वह जैश-ए-मोहम्मद में बड़े आतंकी हमलों की योजना में शामिल रहा और भारत में ‘मोस्ट वांटेड’ था।
ये भी पढ़ें: All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा -‘जारी रहेगा Operation Sindoor’