Advertisment

PAK VS ZIM: हार पर आमने-सामने दोनों देश के मुखिया, पाकिस्तान के पीएम ने दिया जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को जवाब

author-image
Bansal News
PAK VS ZIM: हार पर आमने-सामने दोनों देश के मुखिया, पाकिस्तान के पीएम ने दिया जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को जवाब

PAK VS ZIM: बीते गुरूवार टी-20 विश्व कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम आपस में भिड़ी। जिसमें बड़ा उलटफेर करते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया है। इस जीत के बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी बहुत ज्यादा खुश दिखाई दिए। वहीं इसी बीच पाकिस्तान पर जीत की खुशी में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया। फिर क्या था, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नाराज हो गए और उन्होंने ट्विटर पर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति कर हमला बोला।

Advertisment

गौरतलब है कि बीते गुरूवार जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन ने जीत के बाद ट्विटर पर लिखा था- जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! शेवरॉन को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजो…#PakvsZim। जिसके बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवाब देते हुए लिखा, "हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापस उछलने की एक अजीब आदत है। "

https://twitter.com/CMShehbaz/status/1585709130949328897?s=20&t=wIvSN9H1DisCkM_SoqczDg

मैच की बात की जाए तो बीते 27 अक्टूबर पर्थ में खेले गए पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में जिम्बाब्वे ने सभी को चौकाते हुए 1 रन से पाकिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 129 रन ही बना सकी।

Advertisment
T20 World Cup World Cup Pakistan cricket team shehbaz sharif zimbabwe president zimbabwe vs pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें