/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/1234.jpg)
PAK vs SL Final: एशिया कप-2022 का फाइनल मुकाबला आज यानि 11 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं स्टार पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नजरें विराट कोहली से नंबर 1 का ताज छीनने पर होगी। दरअसल विराट कोहली एक शतक और दो अर्धशतक के साथ एशिया कप-2022 के टॉप स्कोरर है, जबकि मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। ऐसे में मोहम्मद रिजवान आज के मैच में 51 रन बनाते ही विराट को सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में पीछे छोड़ देंगे।
विराट कोहली का एशिया कप-2022 में प्रदर्शन
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप-2022 में दो अर्धशतक और एक शतक के साथ 276 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 92 का रहा था। हालांकि विराट के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। वहीं रिजवान की बात करें तो, उन्होंने अभी तक खेले 5 मैचों में 56.50 की औसत के साथ 226 रन बनाए हैं। विराट को पछाड़ने के लिए आज रिजवान को 51 रन बनाने होंगे।
सबसे ज्यादा बार जीता एशिया कप का खिताब
एशिया कप में भारत के प्रदर्शन का बात करें तो अभी तक खेले गए सभी एशिया कप टूर्नामेंट्स में भारत ने सर्वाधिक सात बार खिताब अपने नाम किया है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम आती है जिसने अब तक पांच बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, पाकिस्तान ने अब तक दो बार एशिया कप जीता है ओर अब उसकी नजरें तीसरी बार यह खिताब अपने नाम करने पर लगी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें