Advertisment

Pak vs SA Test Updates: पाकिस्तान पहले टेस्ट में जीत की ड्योढी पर

कराची, स्पिनर नौमान अली (Nauman Ali) और यासिर शाह (Yasir Shah) के कुल नौ विकेट के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका (Pak vs SA Test Updates) को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट करके पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर कदम रख दिया ।

author-image
Bansal News
Pak vs SA Test Updates: पाकिस्तान पहले टेस्ट में जीत की ड्योढी पर

कराची, 29 जनवरी (एपी) स्पिनर नौमान अली (Nauman Ali) और यासिर शाह (Yasir Shah) के कुल नौ विकेट के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका (Pak vs SA Test Updates) को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट करके पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर कदम रख दिया । उसे जीत के लिये 88 रन का लक्ष्य मिला है ।

Advertisment

बायें हाथ के स्पिनर नौमान ने अपने पहले ही टेस्ट में 35 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि शाह ने 79 रन देकर चार विकेट चटकाये । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम चौथे दिन लंच से आधा घंटे पहले आउट हो गई ।

लंच के समय पाकिस्तान (Pakistan) ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिये थे । इमरान बट 12 और आबिद अली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढत ली थी । उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट 27 रन पर गिरने के बाद टीम को 378 रन तक पहुंचाया था ।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया । हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को आउट किया । कप्तान क्विंटोन डिकॉक (Quinton de Kock) दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और शाह के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे ।

नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में लपकवाया । उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिये । तेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए ।

Bansal News Bansal News Live Tv Cricket Hindi News Pakistan cricket news sports news South Africa PakvsSA Keshav Maharaj Nauman Ali PakvsSA Test Series Quinton de Kock Yasir Shah केशव महाराज क्विंटोन डिकॉक नौमान अली यासिर शाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें