PAK Vs SA Controversy: पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अग्रेशन दिखाना भारी पड़ गया। ICC ने शाहीन अफरीदी, सउद शकील और कामरान गुलाम पर जुर्माना लगाया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में तीनों खिलाड़ी बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए थे और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स के साथ बहस की थी।
ICC ने काटी मैच फीस
ICC ने गुरुवार को एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि मुकाबले के दौरान तीनों ने ICC के नियमों को तोड़ा था, जिस वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है। ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया था। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान शाहीन अफरीदी, सउद शकील और कामरान गुलाम ने आक्रामक तेवर दिखाए थे।
शाहीन अफरीदी पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। शाहीन अफरीदी पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा। दक्षिण अफ्रीका से मैच के दौरान शाहीन अफरीदी और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके के बीच बहस हो गई। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे। जिस वजह से ICC ने शाहीन को सजा सुनाई।
सउद और कामरान पर 10-10 फीसदी जुर्माना
ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ी सउद शकील और कामरान गुलाम पर 10-10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। कामरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा पारी के 29वें ओवर में रन आउट हो गए जिसके बाद दोनों ने बावुमा के पास आकर आक्रामक अंदाज दिखाया। ICC ने आक्रामक अंदाज दिखाने की वजह से सजा दी। सभी खिलाड़ियों को एक-एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।
फाइनल में पाकिस्तान
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। मुकाबले में मोहम्मद रिजवान और सलमान आघा ने शतक जड़ा। सलमान आघा मैन ऑफ दी मैच बने। त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। न्यूजीलैंड ने ये मैच 78 रनों से जीत लिया था। न्यूजीलैंड ने बाद में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। श्रृंखला के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल अब 14 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
RCB को चैंपियन बनाएगा MP का ‘रजत’, पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली
RCB New Captain Rajat Patidar: आईपीएल का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आरसीबी ने मध्यप्रदेश के रहने वाले रजत पाटीदार को कप्तान घोषित किया है। फ्रेंचाइजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कप्तान के नाम की घोषणा की है। रजत ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर पिछले IPL में कई मुकाबले जितवाए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…