कराची, 28 जनवरी (एपी) निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट (Pakistan Test Cricket) के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर पहली पारी में 158 रन की बढत बना ली ।
ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह (Yasir Shah) ने 38 रन बनाये और नौमान अली (Nauman Ali) (24) के साथ आखिरी विकेट के लिये 55 रन जोड़े । पाकिस्तानी टीम गुरूवार को पहले घंटे में पहली पारी में 378 रन बनाकर पवेलियन लौटी ।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिये थे । डीन एगर (Dean Elgar) 18 और एडेन मार्कराम (Aiden Markram) 16 रन बनाकर खेल रहे थे ।
पाकिस्तान ने सुबह आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया । शाह ने तेजी से रन बनाये । कैगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में हसन अली (21) को आउट करके अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किये । रबाडा 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज हैं । पच्चीस वर्ष के रबाडा ने 44 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ । उन्होंने 70 रन देकर तीन विकेट लिये । लुंगी एंगिडि ने 57 रन देकर दो विकेट लिये ।