Advertisment

PAK vs NZ: पाक बनाम न्यूज़ीलैंड मैच में कैसी होगी टीम, पिच और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

PAK vs NZ: चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा न्यूजीलैंड शनिवार को वर्ल्ड कप के अपने महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से...

author-image
Bansal News
PAK vs NZ: पाक बनाम न्यूज़ीलैंड मैच में कैसी होगी टीम, पिच और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

PAK vs NZ: चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा न्यूजीलैंड शनिवार को वर्ल्ड कप के अपने महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा जिसमें दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी।

Advertisment

NZ के खिलाड़ी चोटिल

टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों टीमों का भाग्य बदल गया जिससे दोनों सेमीफाइनल की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गयी।

लगातार 4 जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की लय पर लगाम लग गयी तथा उसे भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके 7 मैचों में 8 अंक हैं।

वहीं पाकिस्तान की हालत तो और खराब है जिसके 7 मैचों में 6 अंक हैं। मैदान की निराशा के अलावा न्यूजीलैंड को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना होगा क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हैनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये। इससे न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया।

Advertisment

फर्ग्यूसन खेलने के लिए तैयार

जेम्स नीशाम भी कलाई में चोट लगा बैठे थे जिससे टीम को उनके उभरने पर नजर रखनी होगी। इनके अलावा केन विलियमसन (अंगूठे) और मार्क चैपमैन (पिंडली) भी उबरने की प्रक्रिया के अलग चरण में हैं जिससे वे भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे।

लेकिन टीम इस बात से थोड़ी राहत लेगी कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए चोट से उभर गये हैं।

स्टेडियम की छोटी और तेज आउटफील्ड

लेकिन यह सिर्फ सांत्वना भरा होगा क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उन्होंने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 388 रन और 357 रन का स्कोर बनाने दिया था।

Advertisment

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह हालांकि उनके लिए आसान काम नहीं होगा जो छोटी और तेज आउटफील्ड के कारण गेंदबाजों के लिए कठिन मैदान है।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी इकाई में बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर शामिल हैं। उन्हें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।

हालांकि न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी लचर बल्लेबाजी नहीं भूला होगा जिसमें टीम 160 रन पर सिमट गयी थी। फिर भी वह इस प्रदर्शन को भूलकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रभाव डालना चाहेगा।

Advertisment

NZ के बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर

इसमें रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स रन बनाने की जिम्मेदारी संभालनी होगी। रविंद्र 7 मैचों में 415 रन बना चुके हैं और वह इसे यादगार पारी बनाने के लिए बेताब होंगे। इस चौकड़ी पर से दबाव कम करने के लिए न्यूजीलैंड को टॉम लैथम और विल यंग से योगदान की भी जरूरत होगी।

पाकिस्तान भले ही मामूली अंतर से ही प्रबल दावेदार दिख रहा हो। लेकिन लगातार 4 हार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीत भी उसकी कमजोरियों को खत्म करने के लिये नाकाफी हैं।

रिजवान, शफीक और फखर जमां पर नजरें

कप्तान बाबर आजम की फॉर्म भी इतनी अच्छी नहीं रही है क्योंकि 3 अर्धशतकों के बावजूद वह बड़ा शतक नहीं लगा सके हैं। हो सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वह ऐसा कर दें। लेकिन तब तक पाकिस्तान की उम्मीदें मोहम्मद रिजवान और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक पर लगी होंगी।

सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने चोट के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 81 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा होगा।

PAKके लिए स्पिनर चिंता का विषय

मध्यक्रम बल्लेबाज सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद अभी तक निरंतरता हासिल नहीं कर पाये हैं जिससे पाकिस्तान चाहेगा कि वे भी अपने प्रयास तेज करें।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक पहुंचने का संकेत दे रहे हैं जबकि मोहम्मद वसीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट झटककर पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी विभाग में अतिरिक्त विकल्प की चिंता कम कर दी होगी। लेकिन उनके स्पिनर शादाब खान और उसामा मीर अब तक अच्छा नहीं कर पाये हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, काइल जैमीसन।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम। मैच का समय: सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 

Hasan Ali Kane Williamson Tom Latham New Zealand vs Pakistan mohammad rizwan world cup 2023 Will Young Rachin Ravindra Shaheen shah afridi Haris Rauf Devon Conway babar azam LOCKIE FERGUSON fakhar zaman glenn phillips pak vs nz pakistan vs new zealand Trent Boult mark chapman mitchell santner icc world cup 2023 NZ vs PAK tim southee Daryl Mitchell Ish Sodhi Matt Henry Iftikhar Ahmed Mohammad Nawaz Saud Shakeel Usama Mir shadab khan Mohammad Wasim. James Neesham Abdullah Shafiq Salman Ali Aga Kyle Jamieson Imamul Haq
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें