Advertisment

Pak vs Nz T20 World Cup 2022: 13 साल बाद पाक का सपना हुआ पूरा ! अब फाइनल में दिखाएंगी दम

author-image
Bansal News
Pak vs Nz T20 World Cup 2022: 13 साल बाद पाक का सपना हुआ पूरा ! अब फाइनल में दिखाएंगी दम

Pak vs Nz T20 World Cup 2022: विश्व कप के मैदान से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर पाकिस्तान का 13 साल बाद का सपना पूरा हुआ है जहां पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। बता दें कि, न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल के बड़े मुकाबले में मात दी है।

Advertisment

2007 में फाइनल में पहुंची थी

आपको बताते चलें कि, इससे पहले पाकिस्तानी टीम 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी पर जीती नहीं। आखिरी बार वह 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी और खिताब भी जीता था। वहीं पर आज के खेल की बात की जाए तो, सेमीफाइनल में ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। पूरे टूर्नामेंट में दोनों की ओपनिंग पर सवाल उठ रहे थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

जानें खेल की बात

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ा रोमांचक मोड़ नजर आ रहा है जहां पर डेरली मिचेल के अर्धशतक और कप्तान केन विलियमसन की दमदार पारी से पाकिस्तान के सामने 153 रनों का टारगेट आ गया है। अब इस मुकाबले से ही दोनों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल सकते है। बता दें कि, आज का मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

कीवी टीम ने इतने बनाए रन

आपको बताते चलें कि, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन ही बनाए. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआती 10 ओवर में कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया था. गेंदबाजों ने काफी ज्यादा दबाव बना दिया था. इसके बाद कप्तान और मिचेल ने टीम पर से दबाव कम करने की कोशिश की और मिचेल ने इस दौरान 32 गेंदों पर 50 अर्धशतक जड़ा. वो 53 रन पर नाबाद रहे। आपको बताते चलें कि, कप्तान और मिचेल ने टीम पर से दबाव कम करने की कोशिश की और मिचेल ने इस दौरान 32 गेंदों पर 50 अर्धशतक जड़ा. वो 53 रन पर नाबाद रहे।

Advertisment

शाहीन अफरीदी छा गए

यहां पर पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा झटका दे दिया था. फिन एलेन 4 रन पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करने की कोशिश की, मगर ऐसा नहीं हो पाया और छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कॉनवे 21 रन बनाकर रन आउट हो गए.

जानिए दोनों की क्या है आज टीम

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

Advertisment

t20 world cup 2022 pak vs nz pakistan vs new zealand PAK vs NZ live PAK vs NZ t20 world cup 2022 Pakistan vs New Zealand live Pakistan vs New Zealand semi final Pakistan vs New Zealand t20 Pakistan vs New Zealand t20 head to head Pakistan vs New Zealand T20 World Cup 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें