Advertisment

PAK vs NZ: पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार, न्यूजीलैंड को DLS से 21 रन से हराया

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को बारिश से प्रभावित...

author-image
Bansal News
PAK vs NZ: पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार, न्यूजीलैंड को DLS से 21 रन से हराया

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) से 21 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल उम्मीद कायम रखी।

Advertisment

ज्यादा रनों के कारण मिली जीत

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बार बार हुई बारिश के कारण 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला लेकिन फिर बारिश आ गयी।

तब तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 200 रन बना लिये थे। उसके लिए तब जमां 126 रन (81 गेंद, 11 छक्के, 8 चौके) और कप्तान बाबर आजम नाबाद 66 रन (63 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) बनाकर खेल रहे थे।

PAKको मिले 2 पॉइंट्स

पाकिस्तान DLS स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था जिससे उसने दो जरूरी पॉइंट्स हासिल किये। 25.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाये थे। पाकिस्तान के अब 8 मैचों में 8 पॉइंट्स हो गये हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर हैं। आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी 8-8 पॉइंट्स हैं।

Advertisment

लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से आस्ट्रेलिया (0.970) तीसरे और न्यूजीलैंड (0.398) चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.036 और अफगानिस्तान का माइनस 0.330 है।

जमां ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (04) का विकेट सस्ते में गंवा दिया लेकिन इसके बाद जमां और बाबर ने कोई झटका नहीं लगने दिया। जब पहली बार बारिश आयी तब भी पाकिस्तानी टीम 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाकर DLS स्कोर से 10 रन से आगे थी।

पर इसके बाद फिर मैच शुरू हुआ और उन्हें 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला। इस ब्रेक का जमां की लय पर कोई असर नहीं पड़ा। ईश सोढी ने 2 ओवर में 32 रन दिये जिसमें जमां ने 2 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। फिर से तेज बारिश शुरू हो गयी और तब भी पाकिस्तानी टीम 21 रन से आगे थी।

Advertisment

रचिन ने जड़ा वर्ल्ड कप का तीसरा शतक

इससे पहले रविंद्र और विलियमसन ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दूसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी से बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी।

रविंद्र ने 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ा जबकि विलियमसन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के जड़े। यह इस टूर्नामेंट में दूसरी बार है जब स्कोर 400 रन के पार पहुंचा।

नयी दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 428 रन बनाकर 2015 में आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पाकिस्तान को अगर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचना है तो उसे यह लक्ष्य 35.2 ओवर में हासिल करना होगा। न्यजीलैंड अभी चौथे स्थान पर है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP News: जीतेश्वरी देवी पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, मजदूर से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल

Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी व्रत पर बनाएं मीठे गुलगुले, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका

Strange Stories of Temples: एक रात में बने हैं ये 4 मंदिर, जानें इनके पीछे का रहस्य

Advertisment

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले लागू हो जाएगा GRAP-3? जानें यहां

Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग में पीएम बोले- देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है और मोदी उनका सेवक

world cup 2023, icc world cup 2023, nz vs pak, pak vs nz, pakistan vs new zealand, new zealand vs pakistan, rachin ravindra, fakhar zaman, kane williamson, babar azam

Advertisment
Kane Williamson New Zealand vs Pakistan world cup 2023 Rachin Ravindra babar azam fakhar zaman pak vs nz pakistan vs new zealand icc world cup 2023 NZ vs PAK
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें