Advertisment

PAK vs NED World Cup 2023: नीदरलैंड के सामने होगा पाकिस्तान, जानें क्या हो सकती है टीम और रणनीति

PAK vs NED World Cup 2023: पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में शुक्रवार को जब नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो...

author-image
Bansal News
PAK vs NED World Cup 2023: नीदरलैंड के सामने होगा पाकिस्तान, जानें क्या हो सकती है टीम और रणनीति

PAK vs NED World Cup 2023: पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में शुक्रवार को जब नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो उसे अपनी खामियों को दूर करने और स्टार खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने की उम्मीद होगी।

Advertisment

एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने और दोनों अभ्यास मैचों में शिकस्त के बाद पाकिस्तान को अगर वनडे क्रिकेट की इस टॉप प्रतियोगिता में नॉकआउट तक जाना है तो अपने खेल में सुधार करना होगा।

पाक के लिए टॉप ऑर्डर की समस्या

पाकिस्तान की समस्या टॉप ऑर्डर के साथ शुरू हो जाती है। उसकी सलामी जोड़ी काफी प्रभावी नहीं लग रही। माम उल हक का वनडे क्रिकेट में औसत 50 से अधिक है लेकिन भारत में सपाट पिचों पर उन्हें 82 के स्ट्राइक रेट से बेहतर गति से रन बनाने होंगे।

इमाम के नीदरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करने की उम्मीद है लेकिन टीम को खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक में से एक को उनके जोड़ीदार के रूप में चुनना होगा।

Advertisment

तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार फॉर्म पाकिस्तान के लिए सकारात्मक चीज है।

गेंदबाजों को गलती की कोई गुंजाइश नहीं: बाबर

इफ्तिखार अहमद भी रन बना रहे हैं लेकिन देखना होगा कि अलमान आगा को मध्यक्रम में जगह मिलती है या नहीं। अगर अभ्यास मैचों पर गौर करें तो शुक्रवार को होने वाले मैच में काफी रन बनने की उम्मीद है और गेंदबाजों के पास गलती की गुंजाइश नहीं होगी।

पाकिस्तान के खिलाड़ी अन्य देशों के खिलाड़ियों की तरह IPL में नहीं खेलते और ऐसे में टीम के लिए भारत की विविधता भरी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना आसान नहीं होगा।

Advertisment

बाबर ने कहा, “बाउंड्री छोटी हैं। गेंदबाजों के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर गेंदबाजी थोड़ी भी खराब होती है तो बल्लेबाज उसका फायदा उठाता है। इसलिए बड़े स्कोर बनेंगे। आपको उसके अनुसार खेलना होगा।”

नसीम शाह की अनुपस्थिति खलेगी

चोटिल नसीम शाह की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज अधिक प्रभावी नहीं दिखे। उप-कप्तान शादाब खान एशिया कप से संघर्ष कर रहे हैं और पहले मैच में उन पर दबाव होगा।

साथी लेग स्पिनर उसामा मीर से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है और ऐसी संभावना है कि दोनों नीदरलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं। नसीम की अनुपस्थिति में अनुभवी हसन अली के सामने उनकी जगह लेने की बड़ी चुनौती होगी क्योंकि वह शाहीन अफरीदी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

Advertisment

पाक को क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा

अगर पाकिस्तान को प्रतियोगिता में आगे बढ़ना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 ओवरों में 97 रन लुटाने वाले हारिस राऊफ को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान को अपने क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करना होगा। प्रतियोगिता में एकमात्र एसोसिएट टीम नीदरलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

टीम 2011 के बाद अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रही है। टीम को तैयारी का पर्याप्त मौका नहीं मिला है क्योंकि उनके दोनों अभ्यास मैच बारिश से प्रभावित हुए थे। नीदरलैंड ने पिछली बार जुलाई में क्वालीफायर में वनडे मैच खेला था जब वे वेस्ट इंडीज और एक अन्य पूर्ण सदस्य आयरलैंड से आगे रहे थे।

बास डी लीडे से नीदरलैंड को काफी उम्मीदें

वेस्ली बारेसी वर्तमान टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2011 विश्व कप में खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर 38 वर्षीय रोलोफ वान डेर मर्व टीम के एक अन्य प्रमुख सदस्य हैं।     मिडल ऑर्डर में टीम रनों के लिए आंध्र में जन्मे तेजा निदामानुरू पर निर्भर होगी।

Advertisment

वर्ल्ड कप में खेल चुके टिम डि लीडे के बेटे ऑलराउंडर बास डी लीडे से नीदरलैंड को काफी उम्मीदें होंगी। उन्होंने क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ 92 गेंदों में 123 रन की पारी खेलकर नीदरलैंड को विश्व कप में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।  समय: मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

OMG 2 OTT Release: थिएटर नहीं अब OTT दिलाएगा फिल्म को न्याय, सही दर्शक तक पहुंचेगा सच्चा मैसेज

Punjab News: पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने दिया इस्तीफा, गुरमिंदर सिंह पंजाब के नए AG नियुक्त

Mahalakshmi Vrat 2023: कल महालक्ष्मी पर करना न भूलें ये उपाय, बनी रहेगी महालक्ष्मी की कृपा

Asian Games 2023: स्क्वाश में दीपिका-हरिंदर ने रचा इतिहास, मिक्स्ड टीम ईवेंट में जीता गोल्ड मेडल  

MP Election 2023: अटेर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

 icc world cup 2023, world cup 2023, world cup, pakistan vs netherlands, pak vs ned, pak vs ned world cup 2023

World Cup world cup 2023 Shaheen Afridi Haris Rauf fakhar zaman max odowd icc world cup 2023 Abdullah Shafique Agha Salman Aryan Dutt Babar Azam (C) Bas de Leede Colin Ackermann hassan ali Iftikhar Ahmed Imam ul Haq Logan van Beek Mohammad Nawaz Mohammad Rizwan (wk) Mohammad Wasim Jr pak vs ned pak vs ned world cup 2023 pakistan vs netherlands Paul van Meekeren Roelof van der Merwe Ryan Klein Saqib Zulfiqar Saud Shakeel Scott Edwards (C) Shadab Khan (VC) Shariz Ahmad Sybrand Engelbrecht Teja Nidamanuru Usama Mir Vikram Singh Wesley Barresi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें