/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2022-09-08-at-6.58.54-PM.jpeg)
PAK VS AFG: बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए सुपर- 4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान ने बेहद रोमांचक तरीके से 1 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम एशिया कप - 2022 ( Asia Cup- 2022) के फाइनल में प्रवेश कर गई वहीं अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई। अंतिम ओवर तक चले मुकाबले ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन मैच के आखिरी समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या खेल में हिंसा जायज है?
जानिए क्या है मामला
दरअसल हुआ यूं कि मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली द्वारा अफगान तेज गेंदबाज फरीद अहमद के साथ बदतमीजी करते देखा गया। यहां तक कि आसिफ अली ने मारने के लिए बल्ला उठा लिया। हालांकि अंपायर के बीच- बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ। जबकि एक दूसरा वाक्या मैच के बाद देखा गया, जिसमें कुछ अफगानी फैंस स्टैंड से कुर्सियां निकाल कर फेंकने लगे और पाकिस्तानी फैंस के साथ मारपीट करने लगे। मामला थोड़ी देर बाद जाकर शांत हुआ।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी सफाई
मामले के तुल पकड़ते ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना पक्ष रखा है। आज के मैच से पहले बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा है कि क्रिकेट दो देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाता है। बोर्ड ने कहा है कि चलिए क्रिकेट जगत को करीब लाने के लिए मिलकर काम करें।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, ''अफगानिस्तान ने हमेशा अपने बेहतरीन तरीके से अफगान मूल्यों का प्रतिनिधित्व किया है और वास्तव में क्रिकेट को एक जेंटलमैन गेम के रूप में माना है। हमें उम्मीद है कि अन्य लोग भी खेल के प्रति जुनून और समर्पण का सम्मान करेंगे और किसी तरह राष्ट्रों के बीच प्यार और निष्ठा फैलाने की कोशिश करेंगे। "
बोर्ड ने आगे लिखा, ''क्रिकेट को राष्ट्रों के बीच सद्भाव और अधिक घनिष्ठ संबंधों की घटना के रूप में माना जाता है। आइए क्रिकेट जगत को करीब लाने के लिए मिलकर काम करें। क्रिकेट हमें मैदान पर नकारात्मक भावनाओं को दिखाने और दोस्ती के माहौल को हिंसा में बदलने की इजाजत नहीं देता है।''
https://twitter.com/ACBofficials/status/1567838853523820545?s=20&t=-dDFt1RZgWXPHDMQKMeOLQ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें