Advertisment

PAK गृह मंत्री ने कहा -' से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूदे इमरान',

PAK गृह मंत्री ने कहा -' से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूदे इमरान', PAK Home Minister said -'Imran jumped into the neighbor's house to avoid', sm

author-image
Bansal News
PAK गृह मंत्री ने कहा -' से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूदे इमरान',

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्ला ने सोमवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक दिन पहले तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए लाहौर स्थित अपने आवास की दीवार फांद कर पड़ोसी के घर भाग गये। खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस के रविवार को लाहौर पहुंचने, लेकिन गिरफ्तारी किये बगैर लौटने के बाद सनाउल्ला की यह टिप्पणी आई है।

Advertisment

खान की कानूनी टीम ने पुलिस को आश्वस्त किया था कि वह सात मार्च को अदालत में पेश होंगे।जियो टीवी ने सनाउल्ला के हवाले से कहा, ‘‘कल, खान को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम को नाटकीय घटनाक्रम का सामना करना पड़ा। यह अफवाह है कि वह (खान) दीवार फांद कर अपने पड़ोसी के घर भाग गये। इसके कुछ समय बाद, उन्होंने एक भाषण दिया था।’’ मंत्री ने कहा कि यदि पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती थी तो यह एक उपयुक्त रणनीति नहीं थी।

arrest imran khan shahbaz sharif former Prime Minister of Pakistan Imran Khan case Pakistan Tehreek -e -Insaf Party Sanaullah Toshkhana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें