Advertisment

Pak Government Twitter Closed: भारत में पाक सरकार को लगा बड़ा झटका ! बंद किया ट्विटर अकाउंट

author-image
Bansal News
Pak Government Twitter Closed: भारत में पाक सरकार को लगा बड़ा झटका !  बंद किया ट्विटर अकाउंट

भारत।Pak Government Twitter Closed इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है। जहां पर कुछ दिन पहले ही हाल ही में भारत सरकार ने ट्विटर अकाउंट से PFI पर 5 साल के बैन लगा दिया था।

Advertisment

इस ट्विटर अकाउंट को किया बैन

आपको बताते चले कि, पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan के नाम से है जिसे भारत में बंद करने की खबर सामने आ रही है। इस खबर में सामने आ रहा है कि, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को ओपन कर रहा है तो नोटिस लिखा मिल रहा है कि लीगल डिमांड पर इस अकाउंट को बंद किया गया है। इस कारण ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई फोटो, वीडियो और टेक्स्ट अब भारत की जनता को नहीं दिख पा रहे हैं। हाल के महीनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। जुलाई में बंद हो गया था। फिलहाल इस मामले में भारत सरकार का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Pakistan twitter account: Government of Pakistan's twitter account withheld in India - The Economic Times

अब तक इतने यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक

आपको बताते चलें कि, केंद्र सरकार ने अब तक भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले 100 से ज्यादा यूट्यूब चैनल, 4 फेसबुक पेज, 5 ट्विटर अकाउंट और 3 इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। जहां पर जून में भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के आधिकारिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था।

india Pakistan "Pakistan twitter account Pakistan twitter Pakistan twitter handle Pakistan twitter withheld
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें