Pak Ceasefire Violation: जम्मू के सीमांत क्षेत्र अरनिया की आठ पोस्टों पर बीती रात हुई पाकिस्तानी गोलीबारी से लोग दहशत में हैं। चिंता और गुस्से की लकीरें ग्रामीणों के माथों पर साफ देखने को मिल रही हैं। शुक्रवार को अरनिया टाउन में कई स्कूल बंद रहे। स्कूल प्रबंधकों ने आज के दिन बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी। हालांकि शिक्षा विभाग या प्रशासन की तरफ से इसको लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया।
स्कूल के अंदर ही बनाया गया है बंकर
उधर, अरनिया के सुहागपुर सरकारी मिडिल स्कूल में शुक्रवार को बंकर में बच्चों की पढ़ाई हुई। स्कूल के अंदर ही बंकर बनाया गया है। आज स्कूल में महज पंद्रह बच्चे ही पहुंचे। गोलबारी का खौफ नन्हे बच्चों में भी देखने को मिला। ऐसे में स्कूल स्टाफ ने बच्चों को बंकर में पढ़ाने का फैसला लिया। सीमा से इसकी सुहागपुर की दूरी करीब दो किलोमीटर है।
गोलीबारी के बाद किसान भी परेशान
गोलीबारी के बाद किसान भी परेशान हो गए हैं। करीब 25 सीमावर्ती पंचायतों में धान की फसल पक कर तैयार है, जिसे काटने की तैयारी है। किसानों का कहना है कि पहले बारिश की मार से धान की फसल को नुकसान पहुंचा और अब पाकिस्तान की नापाक हरकत उनका बड़ा आर्थिक नुकसान करवा देगी। उनका कहना है कि भारी गोलाबारी के चलते अगले कई दिनों तक बॉर्डर पर किसी प्रकार की मूवमेंट नहीं होने दी जाएगी।
#WATCH | Jammu and Kashmir: "…There was heavy firing. Everyone is scared. The people are hiding in bunkers..," says a local from Arnia. https://t.co/83CUPotu5R pic.twitter.com/P3ijbdscPq
— ANI (@ANI) October 27, 2023