Advertisment

Pak Army Chief: नए पाक आर्मी चीफ का भारत को धमकी, कहा- हमला होने पर भारत के साथ जंग को तैयार

author-image
Bansal News
Pak Army Chief:  नए पाक आर्मी चीफ का भारत को धमकी, कहा- हमला होने पर भारत के साथ जंग को तैयार

Pak Army Chief: हाल ही में नियुक्त हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पद ग्रहण करने के बाद ही भारत के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है। शनिवार को पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर उनके देश पर हमला हुआ, तो भारत के साथ वह जंग को तैयार है।

Advertisment

हमला होता है तो जंग के लिए तैयार

बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख का पद संभालने के बाद शनिवार को पहली बार नियंत्रण रेखा (LOC) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रखचिकरी सेक्टर में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की। मुनीर ने कहा, “हमने हाल में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान सुने हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर हम पर हमला होता है तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।”

जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली

बता दें कि जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली थी। बाजवा पाकिस्तान सेना प्रमुख के रूप में दो बार 3-3 साल का कार्यकाल संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। सीमावर्ती इलाकों के अपने दौरे के दौरान सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने एलओसी की ताजा स्थिति के बारे में सेना से जानकारी ली। इस दौरन उन्होंने सेना के उच्च मनोबल, पेशेवर क्षमता और युद्ध की तत्परता की सराहना करते हुए अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। सेना को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।

Pakistan World News in Hindi Islamabad loc Line of Control army chief general asim munir Pakistan new army chief munir pakistani armed forces rakhchikri sector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें