Pak Army Chief Asim Munir Nuclear Threat to India: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसीम मुनीर ने भारत के खिलाफ अब तक का सबसे विवादित बयान दिया है। अमेरिका के टाम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में मुनीर ने कहा – “हम परमाणु ताकत हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।”
अमेरिका में पाक आर्मी चीफ की भारत को न्यूक्लियर वॉर की गीदड़ भभकी, 'अगर हम डूबे तो आधी दुनिया को…साथ लेकर डूब जाएंगे…. #america #us #pakistan #armuchief #india #nuclearwar #AsimMunir pic.twitter.com/vfaKG8sR1x
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 11, 2025
अपनी तरह का पहला मामला
ऐसा माना जा रहा है कि किसी सेना प्रमुख द्वारा कहीं और किसी तीसरे देश को परमाणु बम की धमकी (Pak Army Chief Asim Munir Nuclear Threat to India: ) देने को लेकर ये पहला मामला रहा है।
ब्लैक-टाई डिनर में दी धमकी
गौरतलब है कि बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा अमेरिका के टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर आयोजित किया गया था। जिसमें आसिफ मुनीर पहुंचे थे। इसी दैरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।”
सिंधु नदी नियंत्रण को लेकर साधा निशाना
मुनीर ने न केवल परमाणु हमले की धमकी दी बल्कि उन्होंने दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी भारत पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।”
यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake Update: तुर्की में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, 1 की मौत, दहशत में लोग