Advertisment

Expensive Painting : कचरे में मिली थी पेंटिंग, जब नीलाम हुई तो मिले 24 करोड़ रूपये

Expensive Painting : कचरे में मिली थी पेंटिंग, जब नीलाम हुई तो मिले 24 करोड़ रूपये Painting found in garbage auctioned for 24 crores

author-image
deepak
Expensive Painting : कचरे में मिली थी पेंटिंग, जब नीलाम हुई तो मिले 24 करोड़ रूपये

Expensive Painting : दुनिया में ऐसी कई बेशकीमती चीजे हैं , जिनकी कीमत लगाना समझ से परे है। और ऐसी बेशकीमती चीजों को खरीदने के लिए दुनिया के अरबपति मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हो जाते है। आज हम ये बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों कचरे में मिली एक पेंटिंग काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि कचरे में मिली पेंटिंग 24 करोड़ में बेंची गई है।

Advertisment

जी हां कचरे में मिली पेंटिंग 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा में बिकी है। यह पेटिंग एक पुराने फार्म शेड में मिली है, जो 17वीं सदी की दुर्लभ पेटिंग है। इस पेटिंग को हाल ही में सोथबी की नीलामी में 24 करोड़ से अधिक रुपये में खरीदा गया है। इस पेंटिंग में एक एक बुजुर्ग स्टूल पर बैठा दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि यह पेटिंग बेल्जियम के चित्रकार एंथनी वैन डाइक की है। इस पेटिंग को लाइव मॉडल से बनाया गया है।

16वीं शताब्दी की है पेंटिंग

बताया जा रहा है कि वैन डाइक ने इस पेटिंग को करीब 1615 और 1618 सदी के बीच बनाई थी। यह पेंटिंग न्यूयॉर्क में फिर से खोजे जाने तक एक खेत में उपेक्षित मिली थी। ऑक्शन हाउस सोथबी के अनुसार यह पेंटिंग अल्बर्ट बी रॉबर्ट्स नाम के शख्स को मिली थी, जिसे एंटिक चीजें जुटाने का शौक था। उसने यह पेंटिंग 600 डॉलर में में खरीदी थी।

24 करोड़ में खरीदी पेंटिंग

अल्बर्ट बी रॉबर्ट्स को नहीं पता था की उसे जो पेंटिंग मिली है उसकी कीमत इतनी होगी। उस पेंटिंग को इतिहासकार सुसान जे बार्न्स ने पहचाना था। इसके बाद पेंटिंग को नीलामी के लिए सोथबी को सौंप दिया था। जहां उसे निलाम किया गया और पेंटिंग 24 करोंड़ में बेंची गई।

Advertisment
painting auction expensive. most expensive 3 million dollar painting art auction Expensive Painting Most expensive painting Most expensive painting auction most expensive painting in the world most expensive paintings most expensive paintings ever sold most expensive paintings ever sold at auction most expensive paintings in the world top 10 expensive painting in the world top 10 most expensive paintings top 10 most expensive paintings ever sold at auction top 10 most expensive paintings in the world top 10 most expensive paintings sold at auction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें