/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wj8ZkmdN-image-889x559-33.webp)
हाइलाइट्स
- CM Yogi ने आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता से की बात
- फोन पर बात कर उन्हें इस दुखद घटना पर सांत्वना दी
- शुभम की शादी 12 फरवरी 2024 को हुई थी
Pahalgam Terror Attack: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक संवेदनापूर्ण पोस्ट लिखते हुए इस घटना को "कायरतापूर्ण आतंकी हमला" बताया और शुभम के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सीएम योगी ने शुभम के पिता से की फोन पर बात
मुख्यमंत्री ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर उन्हें इस दुखद घटना पर सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि शुभम के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ कानपुर लाया जाएगा। सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जनपद कानपुर के शुभम द्विवेदी जी का निधन अत्यंत दु:खद है।
आज दूरभाष पर उनके पिता श्री संजय द्विवेदी जी से बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से परिवार के साथ खड़ी है।…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2025
क्या हुआ था पहलगाम में?
शुभम द्विवेदी (28 वर्ष) अपनी नवविवाहित पत्नी ऐशन्या के साथ हनीमून मनाने पहलगाम गए थे। मंगलवार को आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसमें शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी ने आँखों के सामने यह हादसा देखा। शुभम की शादी 12 फरवरी 2024 को हुई थी, यानी महज 4 महीने पहले।
यह भी पढ़ें: Lucknow Train Conspiracy: राजधानी लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश, उतरेटिया में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का दरवाजा
परिवार में शोक की लहर
शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर के जाने-माने सीमेंट व्यापारी हैं। परिवार पहले ही अप्रैल 2024 में एक सड़क हादसे में चार महिला सदस्यों को खो चुका है। घर में मातम छाया हुआ है, जबकि स्थानीय लोग और नेतागण लगातार संवेदना व्यक्त करने पहुँच रहे हैं।
यूपी सरकार की कार्रवाई
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शुभम के परिवार को आर्थिक सहायता और हर संभव सुविधा प्रदान की जाए। पुलिस प्रशासन ने शुभम के शव को सुरक्षित कानपुर पहुँचाने की तैयारी पूरी कर ली है। सीएम योगी ने कहा कि "आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं।" उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा।
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, महाराजगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6mp9iJSf-image-889x559-31.webp)
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने अचानक पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें अब तक 27 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में टूरिस्ट और स्थानीय निवासी दोनों शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें