रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में अलर्ट।
- सीमा क्षेत्रों और टोल प्लाजा पर चेकिंग के निर्देश।
- संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और PAC की तैनाती।
UP on High Alert: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने राज्य भर के सभी कमिश्नरेट और जनपदों को सुरक्षा के व्यापक निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
सीमा क्षेत्रों और टोल प्लाजा पर चेकिंग के निर्देश
डीजीपी ने नेपाल सीमा से सटे जनपदों—महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बहराइच और बलरामपुर—में एसएसबी अधिकारियों के साथ समन्वय कर चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी टोल प्लाजा पर भी आवश्यक पुलिस प्रबंध और निगरानी की बात कही गई है।
संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और PAC की तैनाती
डीजीपी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में दंगा निरोधक उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की जाए। साथ ही, सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करें और फ्लैग मार्च निकालें।
धार्मिक स्थलों और हॉटस्पॉट्स पर विशेष निगरानी
धार्मिक और पूजा स्थलों के आस-पास प्रभावी रात्रि गश्त के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री, वॉल राइटिंग या विरूपण की स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतने की बात कही गई है। सभी प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा का नए सिरे से आंकलन कर आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी सुरक्षा
सभी मॉल्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही होटल, गेस्टहाउस, धर्मशालाओं और नए किरायेदारों का शत-प्रतिशत पुलिस सत्यापन कराए जाने के आदेश दिए गए हैं।
कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर नजर
डीजीपी ने सभी जिलों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि राज्य में रह रहे कश्मीरी छात्रों, पर्यटकों और विक्रेताओं को पूरी सुरक्षा दी जाए। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने और भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया अंतिम चरण में
डीजीपी ने जानकारी दी कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत निर्वासित किए जा रहे पाकिस्तानी नागरिकों में से केवल एक नागरिक शेष है, जो 30 अप्रैल को पाकिस्तान लौट जाएगा।
आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु रणनीतिक स्थानों पर प्रभावी पुलिस रिजर्व व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा, स्थानीय खुफिया तंत्र को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने के लिए कहा गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों में अधिकारियों द्वारा निगरानी शुरू कर दी गई है।
Lucknow News: KGMU में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, कई डॉक्टर घायल, पुलिस जांच में जुटी
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में शनिवार 26 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला हो गया। जिसमें कई डॉक्टर घायल हो गए। घटना के बाद परिसर में तनावपूर्ण माहौल हो गया और सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुला लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें