Advertisment

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: 16 लोगों की मौत की पुष्टि, 10 घायल, टूरिस्ट पल्लवी ने बताया आंखों देखा हाल

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। उन्होंने नाम पूछकर गोली मारी। एक राजस्थानी टूरिस्ट की मौत हो गई। 12 टूरिस्ट घायल हुए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Pahalgam terror attack

हाइलाइट्स

  • जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला
  • पर्यटकों पर गोलीबारी
  • नाम पूछकर गोली मारी, 16 लोगों की मौत की पुष्टि
Advertisment

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे और वहां घूम रहे पर्यटकों पर गोलीबारी की। सूत्रों के मुताबिक हमले में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 10 लोग घायल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में हाई लेवल मीटिंग की।

आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी

आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका नाम पूछा। कलमा पढ़ने के लिए कहा। जो हिंदू थे उनका धर्म जानने के बाद गोलीबारी कर दी। आतंकियों ने 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की।

[caption id="attachment_801010" align="alignnone" width="957"]Pahalgam horse riding terror attack पहलगाम में पर्यटकों पर हमला[/caption]

Advertisment

Pahalgam Terror Attack

भेलपुरी खा रहे थे, आतंकी ने पति को गोली मारी

ये दुखद तस्वीर पहलगाम की है। एक महिला हमले में मारे गए पति की लाश के पास बैठी है। उसने बताया कि वो अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। आतंकी ने पहले पूछा कि मुस्लिम हो और फिर गोली मार दी।

आतंकी पल्लवी से बोले- जाओ मोदी को बता देना

[video width="1080" height="1920" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/lIRaJTDg-Website-reel_10.mp4"][/video]

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चश्मदीद पल्लवी ने बताया कि कैसे उनके पति को आतंकियों ने गोली मार दी। पल्लवी ने कहा कि आतंकियों ने उन्हें छोड़ दिया और कहा कि जाकर मोदी को बता देना।

Advertisment

'सैर ने बर्बाद कर दी हमारी जिंदगी'

पल्लवी बार-बार अपने बेटे को गले लगाते हुए कह रही थी कि हमें नहीं पता था कि ये सैर हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देगी। गोलियां चलाने वाले ने कहा कि जाओ तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना। पल्लवी अपने पति मंजूनाथ और बेटे के साथ कुछ दिन पहले ही कर्नाटक के शिवमोगा से कश्मीर में छुट्टियां मनाने आई थी। उसने बताया कि वो आज सुबह ही पहलगाम पहुंचे थे और घूमते हुए बैसरन आए थे।

[caption id="attachment_801156" align="alignnone" width="992"]j and k हमले से पहले पति के साथ पल्लवी[/caption]

'पति को आंखों के सामने गिरते देखा'

पल्लवी ने बताया कि दोपहर का लगभग डेढ़ बजा होगा। हम आराम से घूम रहे थे। अचानक वहां गोलियां चली और मैंने अपने पति को अपनी आंखों के सामने जमीन पर गिरते देखा। मैंने उसे अपनी आंखों के सामने मरते देखा। मैं कुछ नहीं कर पाई। मुझे अभी लग रहा है कि जैसे मैं कोई बुरा सपना देख रही हूं। काश यह सपना ही हो, लेकिन यह सपना नहीं है।

Advertisment

आतंकी ने बोला- जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ा, जाकर मोदी को बता देना

पल्लवी ने कहा कि 4 आतंकी गोलियां चला रहे थे। पल्लवी ने उनसे कहा कि अब मैं यहां क्या करूंगी, मुझे तो आपने जीते जी मार दिया है, मुझे भी मार दो। एक हमलावर ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ा, जाकर मोदी को बता देना।

पीएम मोदी ने गृह मंत्री शाह से की बातचीत

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। गृह मंत्री शाह ने फौरन एक मीटिंग बुलाई। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में पहलगाम पहुंचेंगे।

पहलगाम में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचते हैं पर्यटक

जम्मू कश्मीर में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर आतंकवाद कम है। पहलगाम भी उनमें से एक है। यहां पर बर्फबारी का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटक पहलगाम के पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए जाते हैं। वहां पर आतंकी हमला हुआ है। छुपे हुए आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। कुछ आतंकी आर्मी जैसी वर्दी पहने थे।

आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत की पुष्टि, 10 घायल

Jammu Kashmir terror attack death list

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

pm modi

सऊदी दौरा छोड़कर लौट रहे पीएम मोदी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में शामिल होंगे।

RSS ने दुख जताया

rss tweet

जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद ने ये कहा

जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंताजनक खबर है। कुछ समय में अमरनाथ यात्रा भी आने वाली है और पहलगाम में ही बेस कैंप है। प्रदेश में टूरिज्म अभी पीक पर है क्योंकि भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ज्यादातर आतंकी टूरिस्ट पर हमला नहीं करते हैं, क्योंकि इससे स्थानीय लोगों के व्यापार पर असर पड़ेगा। ये पर्यटक जहां पहुंचे थे वो पहाड़ की ऊंचाई थी, सभी जगह पुलिस वाले नहीं पहुंच सकते। आतंकियों को मौका मिला और उन्होंने पर्यटकों को टारगेट किया।

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से आए आतंकी

पूर्व DGP एसपी वैद ने कहा कि कश्मीर घाटी और जम्मू के क्षेत्र में 90 फीसदी जो आतंकी अभी मौजूद हैं, वो पाकिस्तान से इन्फिलिटरेट होकर आए हैं। लोकल आतंकी को सेंसिटिविटी रहती है, उनकी संख्या बेहद कम है।

TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी, पाकिस्तान से कनेक्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। ये आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है। पाकिस्तान में बैठा शेख सज्जाद गुल TRF का प्रमुख है।

‘शरबत जिहाद’ पर हाईकोर्ट की सख्ती: रामदेव को कड़ी फटकार, कहा- बयान माफी लायक नहीं, योग गुरु बोले- सभी Video हटा लेंगे

Ramdev Sharbat Jihad Controversy: योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके ‘शरबत जिहाद’ बयान पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है और माफी के लायक नहीं है। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि इस बयान (Ramdev Sharbat Jihad Controversy) ने उसकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है। सुनवाई के दौरान रामदेव ने सभी विवादित वीडियो हटाने का भरोसा जताया, लेकिन कोर्ट ने उनसे इस बाबत हलफनामा दाखिल करने का आदेश भी जारी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

jammu kashmir terror attack Pahalgam terror attack Pahalgam horse riding terror attack Jammu Kashmir horse riding terror attack firing in Pahalgam firing in Jammu Kashmir Rajasthani tourist killed in terrorist attack in Pahalgam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें