Pahalgam Terror Attack Indore: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इंदौर जिले के महू में रहने वाले कारोबारी फंसा हुआ है। वे परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
यहां बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें मध्य प्रदेश में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर भी शामिल है।
आतंकियों ने इंदौर के सुशील को भी मार डाला
पहलगाम आतंकी हमले में एमपी के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ सुशील कुमार नथानियल की भी हत्या कर दी गई। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगी है। वे चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे ऑस्टन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे।
सुशील की पत्नी जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। सुशील का परिवार वर्तमान में इंदौर के वीणा नगर में रहता है। वे मूल रूप से अलीराजपुर जिले के जोबट के रहने वाले थे।
पहलगाम हमले में मरने वालों में दो विदेशी भी
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला हुआ। पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लोग शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से उड़ा दिया।
ये भी पढ़ें: MP कैडर के IAS अफसरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, 7 लाख कर्मचारियों को कब मिलेगा DA का तोहफा.?

पहलगाम में महू का कारोबारी परिवार फंसा, पर सुरक्षित
पहलगाम में महू का एक कारोबारी परिवार फंस गया है, लेकिन सुरक्षित बताया जा रहा है। इंदौर जिले के महू के किशनगंज में रहने वाले सुमित शर्मा होटल और प्रॉपर्टी व्यवसायी हैं। वे अपने परिवार के साथ कश्मीर की यात्रा पर गए हैं। बताते हैं आतंकी हमले के समय उनका परिवार घाटी के निचले हिस्से में था। हमले से कुछ समय पहले ही सुमित अपने परिवार के साथ बैसरन घाटी से नीचे पहुंच गए थे। जिससे आतंकियों से उनका सामना नहीं हुआ। फिलहाल उनका पूरा परिवार सुरक्षित है और परिवार के अन्य लोगों से उनकी लगातार बात हो रही है। हमले के बाद से पहलगाम में सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है और टूरिस्ट को सुरक्षित निकाला जा रहा है। हर जगह सीआरपीएफ और आर्मी के जवान तैनात हैं।
पहलगाम अटैक पर आपत्तिजनक मीम: पुलिस ने कहा-भोपाल के जीशान का पोस्ट से लेना-देना नहीं, असली आरोपी की तलाश जारी
Pahalgam Objectionable Post Case: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति की जांच की। प्रारंभिक जांच में भोपाल निवासी जीशान खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसके मोबाइल की भी जांच की गई। भोपाल पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया कि जीशान खान का इस विवादित पोस्ट से कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध नहीं है। जीशान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…