Advertisment

Bhopal Band: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को भोपाल बंद, चेंबर ऑफ कॉमर्स का ऐलान, नहीं खुलेंगी दुकानें

Bhopal Band: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है। लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शनिवार 26 अप्रैल को भोपाल बंद का ऐलान किया है।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal band Chamber of Commerce Pahalgam terror attack rkg

हाइलाइट्स

  • पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भोपाल बंद
  • भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स का ऐलान
  • पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एक्शन की मांग
Advertisment

Bhopal Band: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की हत्या के बाद देशवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आतंकवादियों की कायराना करतूत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस नरसंहार के बाद लोग रोष जताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रह हैं। अब इस आतंकी हमले के विरोध में राजधानी भोपाल में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शनिवार 26 अप्रैल को भोपाल बंद का ऐलान किया है। शनिवार को आधे दिन का बंद रहेगा। दोपहर 12 बजे तक दुकानें नहीं खुलेंगी।

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुलाया बंद

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने बताया कि भोपाल व्यापारी संगठन पहलगाम आतंकी घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के साथ खड़ा है। साथ ही इस निर्मम हमले के विरोध में भोपाल शहर बंद किया जाएगा। व्यापारी संगठन ने भारत सरकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

भोपाल बंद में पूर्ण सहयोग की अपील

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भोपाल बंद में समर्थन देने की अपील ही है। अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने भोपाल के सभी व्यापारियों और समस्त व्यापारिक संगठनों से बंद को साथ देने का आग्रह किया है। संगठन सभी व्यापारिक समाज से अपील करता है कि शनिवार 26 अप्रैल को भोपाल को बंद में पूर्ण सहयोग कर इस अमानवीय घटना का विरोध दर्ज कराए। आग्रह करता है कि अपना पूर्ण सहयोग दें।

Advertisment

[caption id="attachment_803063" align="alignnone" width="643"]bhopal band भोपाल में शनिवार को आधे दिन बंद रहेंगी दुकानें[/caption]

मृतकों को श्रद्धांजलि

शनिवार को दोपहर 12 बजे कोहेफिजा के ऑफिस में पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

न्यू मार्केट में भी आधे दिन का बंद

न्यू मार्केट के व्यापारी भी आधे दिन दुकानें बंद रखेंगे। न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति भोपाल बंद के आह्वान का समर्थन करेगी। अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े समेत पवन वरदानी, प्रदीप कुमार गुप्ता और अजय देवनानी ने बताया कि सभी व्यापारियों की सहमति के बाद बंद रखने का फैसला किया है। पुराने भोपाल के कारोबारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए दुकानें आधे दिन तक बंद रखने का फैसला किया है।

Advertisment

बंद के दौरान जारी रहेगी इमरजेंसी सेवा

भोपाल बंद के दौरान इमरजेंसी सेवा यानी, थोक दवा बाजार और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि जरूरी सेवा होने की वजह से दुकानें खुली रखेंगे, लेकिन बंद को पूरा समर्थन देंगे। पहलगाम के मृतकों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि सभा में केमिस्ट भी शामिल होंगे।

पहलगाम आतंकी हमले से भड़का गुस्सा

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा है। 2 दिन में कई हिंदू संगठन, राजनीतिक दल, व्यापारी संगठन समेत कई बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर इस आतंकी वारदात का विरोध दर्ज करा चुके हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध जताया है। गुरुवार को भोपाल में बीजेपी नेताओं ने मशाल जुलूस निकालकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी बीच चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने घटना के विरोध में भोपाल बंद का ऐलान किया है। शनिवार 26 अप्रैल को भोपाल बंद रहेगा।

[caption id="attachment_803065" align="alignnone" width="986"]mashal juloos bhopal पहलगाम अटैक के विरोध में भोपाल में बीजेपी का मशाल जुलूस[/caption]

Advertisment

'हिंद रक्षक' संगठन ने चलाया रक्त हस्ताक्षर अभियान

आतंकी हमले के विरोध में इंदौर शहर में भी हिंदू संगठनों और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 'हिंद रक्षक' संगठन ने राजवाड़ा में आक्रोश जताते हुए रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं से लेकर बड़े-बुजुर्गों ने अपने खून से हस्ताक्षर कर पीएम मोदी के नाम पत्र लिखा। इस प्रदर्शन में किन्नर समाज ने भी सहयोग दिया। किन्नर समाज के लोगों ने भी खून से पत्र पर हस्ताक्षर किए। अभियान में सहयोग कर सभी लोगों ने पीएम मोदी आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कदम उठाएं। इंदौर का हर नागरिक सरकार के साथ ही है।

ये खबर भी पढ़ें:नर्सिंग एग्जाम डेट में अब नहीं होगा बदलाव, हाईलेवल कमेटी की भूमिका भी समाप्त

आतंकियों ने नाम पूछकर पर्यटकों को मारी गोली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने टूरिस्ट पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। लोगों का नाम पूछकर धर्म जानने के बाद हत्या की गई थी। पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों ने जान गंवाई।

भोपाल गैंग रेप पीड़िता की आपबीती: फरहान ने रेप करके वीडियो बनाया, उसके दोस्त ने भी की दरिंदगी, धर्म बदलने का दबाव बनाया

Bhopal Gang Rape Case: इंजीनियरिंग कॉलेज में 2022 में सेकंड ईयर में मेरी मुलाकात फरहान खान से हुई थी। उसने मुझसे दोस्ती की थी। कुछ दिनों बाद फरहान मुझे लेकर जहांगीराबाद में उसके दोस्त के घर पहुंचा। उसने वहां मेरे साथ रेप किया और वीडियो बनाया। भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने पुलिस को वो सबकुछ बताया जो उसके साथ हुआ था। पीड़ित छात्रा बैतूल जिले की रहने वाली है। वो भोपाल पढ़ाई करने आई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Pahalgam terror attack Pahalgam ATTACK Bhopal band shanivar bhopal band bhopal Chamber of Commerce
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें