Advertisment

MP Bhopal: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भोपाल बंद, पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

MP Bhopal Band: नरसंहार के बाद लोग रोष जताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी

author-image
sanjay warude
MP Bhopal Band

हाइलाइट्स

  • भोपाल की 13 समितियों ने बंद को दिया समर्थन
  • दोपहर तक अधिकांश क्षेत्रों का मार्केट बंद रहा
  • पाकिस्तान के खिलाफ जनता का गुस्सा
Advertisment

MP Bhopal Band: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Jammu Kashmir) में आतंकी हमले में 27 लोगों की हत्या को लेकर भोपाल (Bhopal) में आज 26 अप्रैल, शनिवार को आधे दिन का बंद रखा गया। इस नरसंहार के बाद लोगों ने रोष जताते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chamber of Commerce and Industries) ने आज भोपाल बंद का ऐलान किया था। जिसके बाद शहर के अधिकांश हिस्सों में इसका असर नजर आया।

पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

शनिवार दोपहर 12 बजे कोहेफिजा स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफिस में पहलगाम (Pahalgam) के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने बताया कि भोपाल व्यापारी संगठन पहलगाम आतंकी घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के साथ खड़ा है। इस निर्मम हमले के विरोध में भोपाल शहर बंद किया गया। श्रद्धांजलि सभा में भोपाल चेंबर के लगभग 150 सदस्य मौजूद रहे।

Bhopal Band

न्यू मार्केट के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद

न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति के आह्वान पर भोपाल में ​अधिकांश प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रहे। अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े समेत पवन वरदानी, प्रदीप कुमार गुप्ता और अजय देवनानी ने बताया कि सभी व्यापारियों की सहमति के बाद बंद किया गया। पुराने भोपाल के कारोबारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए दुकानें आधे दिन तक बंद रखा। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के हरीश ज्ञानचंदानी ने कहा सभी सदस्यों ने आतंकी हमले का घोर विरोध किया। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।

Advertisment

Bhopal Band

13 समितियों का बंद को समर्थन

भोपाल के 13 से अधिक व्यापारी समितियों के आग्रह पर शहर का अधिकांश हिस्से में बंद का असर देखा गया। इसमें भोज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड ऑफिस ऑटोमेशन डीलर्स एसोसिएशन, भोपाल कोचिंग एसोसिएशन, कोलार व्यापारी संघ, 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ, कार एसेसरीज संगठन, होलसेल सराफा एसोसिएशन, किराना व्यापारी संघ, टैक्स लॉ बार एसोसिएशन, प्लाइवुड हार्डवेयर व्यापारी एसोसिएशन, न्यू सराफा एसोसिएशन, ग्रीन एंड ऑयल सीड मर्चेंट एसोसिएशन, लोहा व्यवसाय एवं निर्माता संघ, इंद्रपुरी व्यापारी एसोसिएशन, ओल्ड होलसेल रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ, इंद्रपुरी व्यापारी महासंघ इंद्रपुरी सहित भेल भी बंद के समर्थन में रहा।

बंद में जारी रही इमरजेंसी सेवाएं

बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं में थोक दवा बाजार, मेडिकल स्टोर्स सहित अस्पताल खुले रहे। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी बंद को पूरा समर्थन रहा। कहीं भी मरीजों को इमरजेंसी सुविधाओं का लाभ पाने में परेशानी जैसी कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें:Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद उप्र से 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, लांग टर्म वीजा वालों को छूट

Advertisment
hindi news bhopal news pahalgam terror attack chamber of commerce announced bhopal band' bhopal band asar update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें