Advertisment

पहलगाम अटैक पर आपत्तिजनक मीम: पुलिस ने कहा-भोपाल के जीशान का पोस्ट से लेना-देना नहीं, असली आरोपी की तलाश जारी

Pahalgam Objectionable Post Case: भोपाल पुलिस ने कश्मीर की घटना पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट की जांच में जीशान खान को पूछताछ के बाद क्लीन चिट दी। मूल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

author-image
BP Shrivastava
Pahalgam Objectionable Post Case

हाइलाइट्स

  • पहलगाम आतंकी हमले पर जीशान के नाम से मीम वायरल
  • भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने शुरुआती जांच जीशान का लिप्त नहीं पाया
  • पुलिस विवादित पोस्ट डालने वाले की कर रही तलाश 
Advertisment

Pahalgam Objectionable Post Case: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति की जांच की। प्रारंभिक जांच में भोपाल निवासी जीशान खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसके मोबाइल की भी जांच की गई।

भोपाल पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया कि जीशान खान का इस विवादित पोस्ट से कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध नहीं है। जीशान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

भोपाल क्राइम एंड साइबर पुलिस ने क्या लिखा ?

publive-image

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने यह विवादित पोस्ट की, उसकी पहचान की जा रही है और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है।

Advertisment

यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर असंवेदनशील सामग्री डालने वालों के खिलाफ प्रशासन कितनी गंभीरता से पेश आता है, साथ ही निर्दोष व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश भी करता है।

पोस्ट से भोपाल के जीशान संलिप्तता नहीं

रियल इमेज में करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शव के पास उनकी नवविवाहिता पत्नी बैठीं हैं। इस इमेज से छेड़छाड़ की गई और इस पर आपत्तिजनक थंब लिख दिया गया। जीशान खान के नाम से लिखा गए थंब की जांच भोपाल क्राइम एंड साइबर पुलिस ने की। जिसमें शुरुआती जांच में भोपाल के जीशान खान की इस आपत्तिजनक पोस्ट में संलिप्तता नहीं पाई गई।

ये भी पढ़ें: MP कैडर के IAS अफसरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, 7 लाख कर्मचारियों को कब मिलेगा DA का तोहफा.?

Advertisment

लेफ्टिनेंट नरवाल की पहलगाम में हत्या

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की उनकी नवविवाहिता पत्नी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। इस आतंकी हमले में 27 टूरिस्ट की हत्या कर दी गई।

विनय की शव यात्रा अब दिल्ली से करनाल की ओर बढ़ रही है। यहां बता दें कि कल (22 अप्रैल) को पहलगाम में आतंकियों ने नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी शादी 7 दिन पहले ही गुरुग्राम की हिमांशी नरवाल से हुई थी। दोनों 21 अप्रैल को हनीमून मनाने पहलगाम गए थे। वहां पहुंचने के अगले ही दिन, 22 अप्रैल को विनय की हत्या कर दी गई।

Pahalgam Terror Attack Protest: आतंकी हमले का MP में विरोध, फूंका Pakistan का पुतला, PM से जवाबी कार्रवाई की मांग की

Advertisment

Pahalgam Terrorist Attack Protest: जम्मू-कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमले का एमपी में 23 अप्रैल, बुधवार को विरोध किया गया। भोपाल में जय हिंद सेना, वक्फ बोर्ड (Waqf Board), जबलपुर (Jabalpur) में अधिवक्ता संघ (Advocate Association) सहित अन्य ने आतंकवाद (Terrorism) और पाकिस्तान (Pakistan) का पुतला जलाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal police action Pahalgam Objectionable Post Case Pahalgam Post Case Kashmir incident 2025 Bhopal police investigation Social media controversy Zeeshan Khan Bhopal Controversial post investigation Objectionable post social media Kashmir post case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें