Raipur Dinesh Mirania Funeral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया (45) की अंतिम यात्रा आज समता कॉलोनी से निकाली गई। यात्रा में राज्यपाल रामेन डेका (Raipur Dinesh Mirania Funeral) और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के साथ-साथ कई मंत्रियों और नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मिरानिया की पत्नी नेहा भावुक होकर बेहोश हो गईं।
बुधवार देर रात दिनेश मिरानिया का शव दिल्ली से विशेष फ्लाइट (Raipur Dinesh Mirania Funeral) के जरिए रायपुर लाया गया था। एयरपोर्ट पर उनके परिजन और स्थानीय लोगों ने आंसू बहाते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी और टंकराम वर्मा सहित कई नेताओं ने शव को कंधा देकर उनके आवास तक पहुंचाया।
शादी की सालगिरह पर आतंकियों ने मारा
दिनेश मिरानिया उस दिन पहलगाम (Raipur Dinesh Mirania Funeral) में अपनी पत्नी नेहा, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे। तभी आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मिरानिया के परिवार से मुलाकात की और हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 5 नक्सली के शव बरामद, 150 से ज्यादा माओवादियों को जवानों ने घेरा
राज्य और केंद्र सरकार ने जताई संवेदना
इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिला दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Raipur Dinesh Mirania Funeral) और अन्य नेताओं ने दिनेश मिरानिया के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG IMD Heat Wave Alert: IMD ने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में जारी किया हीट वेव का अलर्ट; बस्तर में बारिश