Advertisment

भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले: सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद, पाकिस्तानियों को वीजा नहीं

Pahalgam attack India decision against Pakistan: जम्मू कश्मीर में पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद। सिंधु जल समझौते पर रोक।

author-image
Rahul Garhwal
Pahalgam attack India decision against Pakistan Attari border checkpost closed Pakistani citizens visa cancelled

हाइलाइट्स

  • पहलगाम अटैक के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन
  • सिंधु जल समझौते पर लगाई रोक
  • अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद, पाकिस्तानियों को वीजा भी नहीं मिलेगा
Advertisment

India decision against Pakistan: जम्मू कश्मीर में पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने अटारी-वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के सभी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। भारत में सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द करने का ऐलान किया है।

सिंधु जल समझौते पर रोक

भारत ने पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है। अब भारत पाकिस्तान को सिंधु का पानी नहीं भेजेगा। सिंधु जल संधि 1960 से चली आ रही थी, लेकिन भारत ने अब इसे रोक दिया है।

अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद करने का फैसला

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान सीमा पर अटारी-वाघा चेक पोस्ट भी बंद करने का निर्णय लिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_801791" align="alignnone" width="987"]Pahalgam attack India decision against Pakistan अटारी-वाघा बॉर्डर[/caption]

1 मई से पहले वापस जाने के निर्देश

भारत ने अटारी चेक पोस्ट तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। जो लोग वैलिड डॉक्यूमेंट्स के साथ पहले ही चेक पोस्ट पार कर चुके हैं, उन्हें 1 मई से पहले वापस जाने के निर्देश दिए गए हैं। जो पाकिस्तान गए हैं वे 1 मई से पहले भारत लौटेंगे। जो पाकिस्तान से आए हैं उन्हें भी 1 मई से पहले अपने देश लौटना पड़ेगा।

पाकिस्तान में भारत के उच्चायोग में 55 की जगह 30 कर्मचारी

भारत ने पाकिस्तान में उच्चायोग में अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 55 से घटकर 30 करने का ऐलान किया है। कूटनीतिक स्तर पर इसे पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा और कड़ा फैसला माना जा रहा है।

Advertisment

48 घंटे में भारत छोड़ें पाकिस्तानी राजनयिक

भारत ने पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। भारत में पाकिस्तान के सभी सैन्य सलाहकारों को भी 1 हफ्ते में भारत छोड़ने को कहा है। भारत भी अपने सलाहकारों को पाकिस्तान से वापस बुलाएगा। ये फैसला 1 मई तक लागू कर दिया जाएगा।

india pak

पाकिस्तानी रक्षा सलाहकार अवांछित व्यक्ति घोषित

दिल्ली में पाकिस्तानी उच्च आयोग में तैनात रक्षा और सैन्य सलाहकारों को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' (अवांछित) व्यक्ति घोषित कर दिया है। उन्हें 1 हफ्ते में भारत छोड़ने का आदेश दिया है। भारत भी अपने रक्षा सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुला लेगा। ऐसे 5 सहयोगी स्टाफ को भी वापस बुलाया जाएगा।

SAARC वीजा में छूट रद्द

भारत ने SAARC के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को मिली वीजा छूट को रद्द कर दिया है। भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया है।

Advertisment

Pakistani citizens visa

48 घंटे के अंदर भारत छोड़ेंगे पाकिस्तानी नागरिक

पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारत में आने की परमिशन नहीं होगी। पहले जारी किए सभी SVES वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। SVES वीजा पर पहले से भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम में फंसा इंदौर के महू का कारोबारी: फैमिली के साथ घूमने गए थे कश्मीर, आतंकी हमले से ऐसे बचे

CCS की बैठक में कड़े फैसले

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) हुई। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े और कड़े फैसले लिए गए। बैठक करीब ढाई घंटे चली। मीटिंह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अज‍ित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

पहलगाम में हुए टेरर अटैक में 26 लोगों की मौत हुई। इनमें एक नेपाल का नागरिक भी है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। 22 अप्रैल को आतंकियों ने उस वक्त हमला किया जब बैसरन घाटी में बड़ी संख्या में टूरिस्ट मौजूद थे। मृतकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के टूरिस्ट शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय की भी मौत हुई है।

आतंकियों के स्केच जारी

[caption id="attachment_801796" align="alignnone" width="1195"]Pahalgam attack sketch आतंकियों के स्केच[/caption]

सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस के मुताबिक हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से 2 कश्मीरी और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।

पहलगाम में फंसा इंदौर के महू का कारोबारी: फैमिली के साथ घूमने गए थे कश्मीर, आतंकी हमले से ऐसे बचे

Pahalgam Terror Attack Indore

Pahalgam Terror Attack Indore: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इंदौर जिले के महू में रहने वाले कारोबारी फंसा हुआ है। वे परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। यहां बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें मध्य प्रदेश में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Pahalgam ATTACK Jammu Kashmir Attack India decision against Pakistan Jammu Kashmir Pahalgam attack India's decision Indus water treaty cancelled Attari border checkpost closed Pakistani citizens' visa cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें