Padmashri Jagdish Joshila Samman Samaroh Bhopal: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री जगदीश जोशीला का राजधानी निमाड़ समाज सम्मान करेगा। समारोह 28 जुलाई को सहयोग विहार बावड़ियां कलां स्थित मारुतिनंदन कॉम्पलेक्स में शाम 5 बजे होगा।
मंत्री सारंग और निमाड़ के जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
समारोह में प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि बतौर मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही विधायक बालकृष्ण परिहार (खरगोन), सचिन यादव (कसरावद), सचिन बिड़ला (बड़वाह), पूर्व मंत्री पीसी शर्मा एवं पूर्व विधायक खरगोन रवि जोशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सहयोग साख सहकारी संस्था की एजीएम 28 को
सहयोग साख सहकारी संस्था मर्यादित भोपाल की पहली आमसभा (एजीएम) 28 जुलाई को शाम 4:00 बजे मारुतिनंदन कॉम्प्लेक्स सहयोग विहार स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित की जाएगी। इस दौरान संस्था के लोगो का अनावरण भी होगा।
संस्था की एजीएम में मध्य प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
संस्था के अध्यक्ष पीके परिहार ने बताया कि समिति का इसी महीने पंजीयन हुआ है। वर्तमान में संस्था के करीब 61 सदस्य हैं, जिसमें 51 सदस्य आजीवन ट्रस्टी हैं।
3 घंटे में हुआ रजिस्ट्रेशन
इस समिति के पंजीयन के लिए 8 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन आवेदन किया गया और उसी दिन 3 घंटे में ही शाम 4 बजे पंजीयन हो गया। इसके बाद पंजीयन का प्रमाण-पत्र भी जनरेट हो गया, संस्था के पदाधिकारी के मोबाइल पर आ गया था।
ये भी पढ़ें: MP MGNREGA SCAM: मध्यप्रदेश में सरपंच-सचिव की करतूत, मृतकों को मजदूर बताकर निकाली मनरेगा की राशि, अब जाएंगे जेल