Advertisment

Padmapur Assembly Constituency : बीजद ने भाजपा नेता की बहू को बनाया उम्मीदवार ! 21 नवंबर है नामांकन की अंतिम तिथि

author-image
Bansal News
Padmapur Assembly Constituency : बीजद ने भाजपा नेता की बहू को बनाया उम्मीदवार ! 21 नवंबर है नामांकन की अंतिम तिथि

भुवनेश्वर। Padmapur Assembly Constituency  ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने दिवंगत विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा की बड़ी बेटी वर्षा सिंह बरिहा को बारगढ़ जिले के पद्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वर्षा सिंह बरिहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता की पुत्रवधू भी हैं।

Advertisment

बीजद की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक स्मृति सौरव बलियारसिंह की पत्नी वर्षा सिंह बरिहा को पद्मपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बीजू जनता दल की उम्मीदवार बनाया गया है। बीजद की इस विज्ञप्ति पर पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हस्ताक्षर हैं। इससे पहले बीजद ने 12 अक्टूबर को धामनगर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘ तिहिड़ी प्रखंड अध्यक्ष श्रीमती अवंति दास धामनगर उपचुनाव के लिए बीजद की उम्मीदवार हैं। उन्हें मिशन शक्ति के तहत स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में लंबा अनुभव है। ’’

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि धामनगर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारी की घोषणा करने वाले बीजद के बयान में अवंति दास की पारिवारिक पृष्ठभूमि का कोई उल्लेख नहीं था। भाजपा नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए पद्मपुर उपचुनाव की उम्मीदवार के पति के नाम का इस्तेमाल किया है। वर्षा सिंह बरिहा का मुकाबला भाजपा के पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित और कांग्रेस के उम्मीदवार और तीन बार के विधायक सत्य भूषण साहू जैसे वरिष्ठ नेताओं से है।

इस बीच, ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. के. लोहानी की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक में फैसला किया गया कि पद्मपुर में मतदान पांच दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा क्योंकि यह इलाका माओवादी है। इसके नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाने हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।

Advertisment
adampur by election by election padampur election bugle sounded in padmapur padampur by election padampur by election 2022 padampur by election congress candidate padampur by election date padampur by election news padampur by election news today padampur congress party padampur election padampur election 2022 padampur election news padampur election news today padampur mla election padmapur padmapur by election padmapur by election news pradip purohit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें