Advertisment

Paddle Steamer 'PS Bhopal': जल्द ही हुगली नदी में आएगा नजर, 1940 के दशक में किया था निर्माण

ब्रिटेन के डंबर्टन पोत कारखाने (शिपयार्ड) में 1940 के दशक में बनाया गया पैडल स्टीमर ‘पीएस भोपाल’ जल्द ही हुगली नदी पर एक बार फिर नजर आ सकता है।

author-image
Bansal News
Paddle Steamer 'PS Bhopal': जल्द ही हुगली नदी में आएगा नजर, 1940 के दशक में किया था निर्माण

कोलकाता। Paddle Steamer 'PS Bhopal': ब्रिटेन के डंबर्टन पोत कारखाने (शिपयार्ड) में 1940 के दशक में बनाया गया पैडल स्टीमर ‘पीएस भोपाल’ जल्द ही हुगली नदी पर एक बार फिर नजर आ सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें इसके बारे में

उन्होंने बताया कि पूर्वी महानगर के पास एक निजी यार्ड में 62.6 मीटर लंबे और 2.4 मीटर चौड़े जहाज को नया रूप देने के लिए उस पर काम किया जा रहा है। कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के अध्यक्ष विनीत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जहाज के नवीनीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसके जल्द ही हुगली नदी पर लौटने की उम्मीद है, शायद अगले कुछ महीनों में...। ‘स्टीमर’ का संचालन शुरू होने से यह हमारे ‘विरासत यात्रा कार्यक्रम’ को गति मिलेगी क्योंकि नए ‘पीएस भोपाल’ में बाकी जहाजों (ऐसी यात्राओं के लिए इस्तेमाल होने वाले) की तुलना में अधिक लोग यात्रा करना चाहेंगे।’’

50,000 रुपये रॉयल्टी का भुगतान

उन्होंने बताया कि इस जहाज के नवीनीकरण एवं संचालन में शामिल निजी कंपनी बंदरगाह अधिकारियों को 50,000 रुपये की ‘रॉयल्टी’ का भुगतान करेगी और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए इसका इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि 80 साल पुराने जहाज का नवीनीकरण तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें