Pachmarhi Rock Climbing Challenge MP Tourism: मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और एडवेंचर प्रेमियों को नया अनुभव देने के लिए पहली बार पचमढ़ी रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और मोस्टेच एस्केप्स संस्था के सहयोग से 10 से 19 जनवरी, 2025 तक पचमढ़ी के जटाशंकर हिल्स में आयोजित होगा। इस चैलेंज में भाग लेकर एडवेंचर प्रेमी रॉक क्लाइम्बिंग का रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। नर्मदापुरम कलेक्टर ने भी रॉक क्लाइम्बिंग एक्टिविटी को लेकर एक्स पोस्ट कर आमंत्रित किया है।
✳️प्रथम पचमढ़ी रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2025 : 10 से 19 जनवरी तक
✳️एडवेंचर लवर्स ले सकेंगे रॉक क्लाइम्बिंग का रोमांचक अनुभव
✳️प्रदेश के हिलस्टेशन पचमढ़ी के जटाशंकर पर होगा आयोजन#narmadapuram @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @MPTourism @minculturemp pic.twitter.com/qh4sQgpFGo
— Collector Narmadapuram (@dmhoshangabad) January 7, 2025
विजेता को 1 लाख का ईनाम
विजेता को 1 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड हमेशा पर्यटकों के लिए नई और दिलचस्प गतिविधियों को पेश करने के लिए प्रसिद्ध रहा है। इस पहल के तहत आयोजित यह आयोजन पहला है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीन हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में इंडियन माउंटेनिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) भी सहयोग कर रहा है। आयोजन में भाग लेने के लिए इस लिंक (Pachmarhi Rock Climbing 2025) से आवेदन कर सकते हैं।
30 से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
इस आयोजन के दौरान प्रतिभागी सतपुड़ा की आकर्षक रेंज का रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। प्रतियोगिता में 30 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें अधिकांश प्रतिभागी भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद और मुंबई से हैं।
पहली बार हो रहा ऐसा आयोजन
मध्य प्रदेश में इस तरह का ये पहला एडवेंचर आयोजन होगा। यह आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन और मुस्टैच एस्केप्स के सहयोग से द जिप्सी एडवेंचर द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें इंडियन माउंटेनिंग फाउंडेशन (आईएमएफ), एमपी स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन और आईएमएफ वेस्ट जोन क्लाइम्बिंग कमेटी का भी महत्वपूर्ण सहयोग है।