/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/CARR.jpg)
होशंगाबाद। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी मटकुली रोड पर बड़ा हादसा हो गया। यहां इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे 8 दोस्तों की कार पेड़ से टकराई। इस दौरान दो युवक की मौत हो गई। एक युवक की मौत घटना स्थल और दूसरे की अस्पताल में हुई है। दरअसल सभी दोस्त इंदौर से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। वहीं देर रात उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई।
इस दौरान मौके पर ही कार चालक अंकित शर्मा के भाई पुनीत शर्मा की मौत हो गई। वहीं शुभम सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए सभी युवकों की उम्र 28 से 30 वर्ष है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक गाड़ी तेज रफ्तार लापरवाही से चलाई जा रही है। जिस वजह से यह हादसा हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें