Advertisment

Paan Thandai Recipe: होली की मस्ती में ठंडक घोल देगी पान ठंडाई, झटफट हो जाती है तैयार

Paan Thandai Recipe: होली की मस्ती में ठंडक घोल देगी पान ठंडाई, झटफट हो जाती है तैयार Paan Thandai Recipe: Paan Thandai will add coolness to the fun of Holi, it gets ready in no time sm

author-image
Bansal News
Paan Thandai Recipe: होली की मस्ती में ठंडक घोल देगी पान ठंडाई, झटफट हो जाती है तैयार

Paan Thandai Recipe: होली आने से पहले ही गर्मी काफी ज्यादा पड़ने लगी है ऐसे में होली के जश्न में गर्मी बढ़ा न बने इसके लिए ठंडाई काफी कारगर उपाए रह सकता है। आज हम आपको एक एसी ही रेस्पी की बारें में बताने जा रहे है जिसे घर पर बनाया जा सकता है। ये ठंडाई स्वाद में भी काफी टेस्टी रहेगी। हम जिस ठंडाई के बारें में बात कर रहे है उसका नाम है पान ठंडाई ये काफी ज्यादा ठंडक प्रदान करती है। पान ठंडाई टेस्टी होने के साथ साथ स्वास्थ्य की लिए भी काफी लाभदायक रहती है। इसमें डलने वाले ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामग्रियां इसे बेहद स्वादिष्ट बना देती हैं इसे बनाना भी बहुत आसान है आइए जानते है इसके लिए आपको क्या क्या सामग्री की आवश्यकता लगेगी।

Advertisment

पान ठंडाई बनाने के लिए निम्न सामग्री लगेगी –

जैसे की नाम से ही पता चल रहा है कि पान की बात हो रही है तो इसके लिए जरुरी सामग्री में पान के पत्ते – 2-3 चाहिए ,इसके साथ - साथ दूध – 1 लीटर दूध ले दूध के साथ सौंफ – 2 टी स्पून ,खसखस – 1 टी स्पून,बादाम – 1/2 कप ,गुलाब की पंखुड़ियां – 2 टेबलस्पून,मगज के बीज – 2 टी स्पून ,काजू – 1/2 कप , काली मिर्च – 1 टी स्पून ,चीनी – स्वादानुसार ये सब सामग्री के साथ आसानी से बन जाएगी पान ठंडाई।

इस विधि से आसानी से बन जाएगी पान ठंडाई

पान ठंडाई बनाने के लिए पाने के पत्तों को अच्छी तरह से धो लें फिर उन्हें सूखे कपड़े से पोछकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें इसके साथ काजू, बादाम को भी काट लें। अब एक बड़ा बर्तन लें जिसमे पानी डाल दें और उसमें खसखस, इलायची, काजू, बादाम, मगज के बीज, सौंफ, गुलाब की पंखुड़ियां और काली मिर्च सभी को एक साथ मिलकर राखी सामग्रियों को लगभग 2 घंटे तक पानी में भीगा रहना दें।

लगभग दो घंटे होने के बाद इसे मिक्सर ग्राइंडर में डाल दें। इसके बाद पान के पत्ते भी मिक्सर जार में डाल दें। पान ठंडाई को बनाने को मीठा बनाने के लिए इसमें स्वादानुसार चीनी मिला दें और ढक्कन लगाकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर दें। अगर सामग्री ज्यादा लग रही है तो उसे एक बार में ही ब्लेंड करने के बजाय दो या तीन बार में भी पीस सकते हैं। जब सभी चीजों का पेस्ट तैयार हो जाए तो उन्हें निकालकर एक बर्तन में अलग कर दें।

Advertisment

अब है पान ठंडाई को सर्व करने की बारी इस बने हुए पेस्ट को दूध में मिलकर सर्व किया जाता है इसके लिए पहले दूध को गर्म कर दें इसके बाद दूध को ठंडा हो जाना दें , जब दूध ठंडा हो जाए तो उसमे तैयार पेस्ट को दूध में मिलाकर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें , ठंडाई जब चिल्ड हो जाए तो उसे सर्व कर दें।

holi recipes Holi Foods Holi Thandai Recipe how to make paan thandai paan thandai banane ka tarika Paan Thandai Recipe paan thandai recipe in hindi पान ठंडाई पान ठंडाई बनाने का तरीका पान ठंडाई रेसिपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें