Advertisment

Paali Road Accident: बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे जा रहे जातरुओं को रौंदा, 5 की निगली जान

बीती रविवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई जहां पर बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे भंडारे की तरफ जा रहे लोगों को रौंद दिया।

author-image
Bansal News
Paali Road Accident: बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे जा रहे जातरुओं को रौंदा, 5 की निगली जान

Paali Road Accident:  राजस्थान के पाली से दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर बीती रविवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई जहां पर बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे भंडारे की तरफ जा रहे लोगों को रौंद दिया।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में बांडाई पुलिया-दलपतगढ़ के बीच रामदेवरा से सामने आया है जहां पर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा के लोगों का जत्था रामदेवरा जाते समय ठहरा हुआ था जहां पर सभी भंडारे की ओर बढ़ रहे थे उसी दौरान तेज गति से आए ट्रेलर ने लोगों को रौंद दिया। यहां पर हादसे में भीलवाड़ा के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 को जोधपुर रेफर किया गया, जिनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायलों को इलाज जारी है।

हाइवे पर चीखते-तड़पते आए नजर

आपको बताते चलें कि, हादसा इतना दर्दनाक था कि, घटनास्थल पर हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। हाइवे पर घायल चीखते-तड़पते नजर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रोहट हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें