/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/W6HKN4B7yP-U4BcTonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
हाइलाइट्स
- 29 अक्टूबर से वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
- रात के तापमान में आएगी गिरावट
- आने वाले दिनों में और बदलेगा मौसम
UP Weather 24 October 2025: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में 24 अक्तूबर से एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) और निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय हो गया है। इसका असर सीधा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौसम पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में यह तंत्र और मजबूत हो सकता है, जिससे पूर्वी व दक्षिणी जिलों में बादल छा सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
29 अक्तूबर से बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 29 अक्तूबर (29 October) से वाराणसी (Varanasi), गाजीपुर (Ghazipur), मऊ (Mau), चंदौली (Chandauli), प्रयागराज (Prayagraj) और आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है, लेकिन कुछ जगहों पर नमी बढ़ने से ठंडक भी महसूस की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Latest Update: विश्न मनाएगा पोलियो दिवस, MP में मतदाता सूची में सुधार का अंतिम दिन, CG में नक्सली करेंगे आंदोलन
रात के तापमान में आएगी गिरावट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Lucknow) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) ने बताया कि 24 अक्तूबर से पूर्वा हवाएँ (Easterly Winds) कमजोर पड़ेंगी, जिससे अगले तीन-चार दिनों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने बताया कि रेडिएटिव कूलिंग (Radiative Cooling) की प्रक्रिया के कारण रातें ठंडी महसूस होंगी, जबकि दिन में हल्की गर्माहट बनी रहेगी। इसका असर सबसे पहले तराई (Terai) क्षेत्रों जैसे श्रावस्ती (Shravasti), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) और बहराइच (Bahraich) में दिखेगा।
अभी गर्म रहेंगी दोपहरें
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को दिनभर धूप खिली रही। केवल तराई इलाकों में बादलों की आवाजाही देखी गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। दोपहर में हल्की गर्मी महसूस होगी लेकिन रातें ठंडी होने लगेंगी।
UP Fire Service: CM योगी का फायर सर्विस के लिए बड़ा फैसला, 98 राजपत्रित और 922 अराजपत्रित पदों पर होगी भर्ती
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/es9fQIMU-up-fire-service-modernization-special-unit-yogi-adityanath-hindi-news-zxc.webp)
UP Fire Service: उत्तर प्रदेश में फायर सर्विस को और अधिक सशक्त और आधुनिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही फायर सर्विस में एक स्पेशलाइज्ड यूनिट का गठन किया जाएगा, जो हर तरह की आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें