Advertisment

Oyo New plan: OYO की सितंबर के बाद IPO लाने की योजना में

author-image
Bansal News
Oyo New plan: OYO की सितंबर के बाद IPO लाने की योजना में

नयी दिल्ली। Oyo New planइस वक्त का बड़ी खबर ओयो से सामने आ रही है। जहां आतिथ्य सत्कार और यात्रा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी फर्म ओयो सितंबर के बाद अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस संबंध में बाजार नियामक सेबी को पत्र लिखकर अपने आवेदन को अद्यतन करने का अनुरोध किया है।Oyo New plan

Advertisment

कंपनी ने आईपीओ के जरिए 8,430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पिछले साल अक्टूबर में सेबी के पास आवेदन किया था।Oyo New plan इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी अब 11 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग 7-8 अरब अमेरिकी डॉलर के कम मूल्यांकन पर तैयार है। उन्होंने कहा कि कंपनी सितंबर तिमाही के बाद आईपीओ इसलिए लाना चाहती है, क्योंकि तब तक उसे वित्तीय प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। साथ ही तब तक बाजार दशाएं अनुकल हो सकती है। इस बारे में संपर्क करने पर ओयो ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।Oyo New plan

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें